समय सीमा में नही हो पाया NTPC की बिल्डिंग का निर्माण, अगले शिक्षा सत्र में होगा प्रवेश | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सतनवाड़ा के नजदीक नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) की बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। बिल्डिंग तैयार नहीं हो पाने की वजह से शिक्षण सत्र 2019-20 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई है। एनटीपीसी में प्रवेश के लिए छात्रों को अब अगले साल तक इंतजार करना होगा।

NTPC शिवपुरी में मान्यता के साथ प्रवेश प्रक्रिया इसी शिक्षण सत्र से शुरू कराने की तैयारी चल रही थी। जिसके लिए 31 मार्च 2019 तक प्रशासकीय बिल्डिंग तैयार करके देना थी। इस एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में स्टाफ बैठकर प्रवेश संबंधी सारी कार्रवाई पूरी करता और तब तक हॉस्टल सहित अन्य सभी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जातीं। लेकिन प्रशासकीय बिल्डिंग बनकर तैयार अभी तक नहीं हो सकी है।

अभिलाषा इंटरप्राइजेज के इंजीनियरों ने इस बिल्डिंग को 31 मार्च तक कंप्लीट करके उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया था। लेकिन उक्त समय सीमा में बिल्डिंग नहीं बन पाई। दूसरे बिल्डिंगों का काम अभी चल रही है। अब बरसात का दौर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में काम प्रभावित होगा। यानी अगले साल तक बिल्डिंग तैयार हो जाएगी। तब जाकर छात्र-छात्राएं एनटीपीसी में प्रवेश ले पाएंगे।

250-250 सीटर के हॉस्टल बन रहे

एनटीपीसी में क्लासरूम बिल्डिंग, प्रशासकीय बिल्डिंग, मैन बिल्डिंग, वर्कशॉप, स्टाफ क्वाटर सहित लड़की व लड़कों के लिए 250-250 सीटर की दो अलग-अलग हॉस्टल बिल्डिंग बन रहीं हैं। छात्र सिविल, मैकेनिकल, इलेट्रिक-इलेक्ट्रोनिक और कंप्यूटर साइंस में चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे।

एनटीपीसी बिल्डिंग की एस्टीमेट के आधार पर अनुमानित लागत 81 करोड़ रुपए है। टेंडर रेट कम डालने पर अभिलाषा इंटरप्राइजेज ने यह ठेका 58 करोड़ रुपए में लिया है।
बिल्डिंग पूरी होने में अभी चार महीने और लग जाएंगे

बिल्डिंग अभी कंप्लीट नहीं हो पाईं हैं। अभी चार महीने और लग जाएंगे। बिल्डिंग की वजह से प्रवेश प्रक्रिया अब अगले साल से ही शुरू हो पाएगी।
ओमप्रकाश मिश्रा, साइड इंजीनियर, एनटीपीसी शिवपुरी