सहरिया वनवासी छात्रावास सेवा भारती परिसर में मनाया गया प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, 16 नए प्रवेश | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कभी राम तो कभी कृष्ण इन्हीं वनवासियों के बीच से निकले है आज के इस बदलते युग में सेवा भारती द्वारा इन वनवासियों के जीवन में बदलाव का जो कार्य सेवा भारती सहरिया वनवासी छात्रावास द्वारा किया जा रहा है वह अन्य लेागों के लिए प्रेरणा वाला कार्य है जहां बिना किसी शासकीय योजनाओं के बल्कि सेवा भावना से जुड़े जनसेवकों के सहयेाग से यह छात्रावास संचालित हो रहा हैं।

जिसमें करीब 70 बच्चे आज अपना जीवन यहां शिक्षा, संस्कार और भावी भविष्य निर्माण को लेकर अध्यापन कर रहे है हरेक सेवा भावी संस्था को यहां आकर इन बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए योगदान देना चाहिए तभी इन्हें संबल प्रदान करने का कार्य शिवपुरीवासियेां द्वारा किया जाएगा।

उक्त उद्गार प्रकट किए वरिष्ठ समाजसेवी संघ के पूर्व विभाग संचालक पुरूषोत्तम गौतम ने जो स्थानीय फतेहपुर स्थित सेवा भारती सहरिया वनवासी छात्रावास के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को मुख्य मुक्ता की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

जबकि कार्यक्रम के अतिथिद्वयों में युवा तरूणाई लियो क्लब अध्यक्ष डॉ.आकाश कटारिया एवं युवा समाजसेवी व व्यावसाई ला. गगन अरोरा, विशिष्ट अतिथि जया शर्मा सेलटैक्स अधिकारी शिवपुरी व कार्यकम की अध्यक्षता छात्रावास समिति अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने की। कार्यक्रम की श्ुारूआत  मॉ भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

शुरूआत में छात्रावास प्रबंधन की संचालित सेवा गतिविधियों के बारे में  छात्रावास प्रबंधक मुकेश कर्ण द्वारा बताया गया जिसमें छात्रावास के होनहार बच्चों की सेवा गतिविधयों उनके कौशल और शिक्षा संस्कार से अवगत कराया गया। छात्रावास समिति अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने संपूर्ण कार्य गतिविधि पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.आकाश कटारिया व गगन अरोरा एवं सेल टैक्स अधिकारी जया शर्मा द्वारा सेवा भारती सहररिया वनवासी छात्रावास का निरीक्षण कर यहां संचालित सेवा गतिविधियो को जाना और वनवासियेंा के जीवन में आए बदलाव को जानकर वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मौके पर ही सेवा कार्य करते हुए छात्रावास में अध्ययनरत एक-एक बच्चे को गोद लेकर उसके भरण-पोषण एवं शिक्षा का वहन स्वयं करने का वीणा उठाया गया।

इस पर छात्रावास समिति द्वारा अतिथिदयों का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया गया। कार्यक्रम मा संचालन दामोदर वर्मा ने जबकि आभार प्रदर्शन छात्रावास समिति अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति द्वारा व्यक्त किया गया।

 सेवा भारती के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में गोपाल सिंघल, रघुवीर पाराशर, राजेश गोयल रजत, ओम बंसल, विमल जैन, गोपाल सिंघल, एचडी गुप्ता, अशोक गुप्ता, श्रीमती त्रिशला गुप्ता, अभिषेक शर्मा आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं प्रवेशोत्सव लेने वाले १६ बच्चों के अभिभावक एवं परिजन उपस्थित रहे। प्रवेशोत्सव के तहत प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर उन्हें पेन-कॉपियां भेट कर स्वागत किया गया। अंत में सभी ने स्नेहभोज में भाग लेकर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
G-W2F7VGPV5M