शिवपुरी। बहुजन समाज पार्टी द्वारा जिला स्तरीय युवक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक 13 जुलाई को 11 बजे कर्मचारी भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक में आगामी नगरपालिका की चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
उक्त जानकारी बसपा के जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। श्री चौधरी ने बताया कि बैठक में मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष इंजी. रमाकांत पिपली एवं नवनियुक्त युवा प्रदेश प्रभारी वरूण अंबेडकर उपस्थित रहेंगे।
वहीं विशेष अतिथि के रूप में ग्वालियर जोन प्रभारी ब्रजेश शॉर, सवेंद्र कुशवाह, विधायक मनीराम धाकड़ एवं गुना शिवपुरी के पूर्व लोकसभा प्रभारी सुआलाल जाटव भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वह स्वयं करेंगे। श्री चौधरी ने बसपा के समस्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आगामी बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।