शिवपुरी। शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पोलाग्राउण्ड परिसर में शिवपुरी अण्डर 15 प्रीमियर लीग की तर्ज पर आईपीएल टी-20 प्रतियोगिता का आयोजन है। प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के मुख्यातिथ्य में हुआ जहां उन्होंने अपने संबोधन में नवोदित युवा खिलाडि़यों से कहा कि बच्चों जो हिट है वही फिट हैं।
इसलिए ध्यान रखें अपने जीवन में जहां आप क्रिकेट को खेल रहे है तो इसके लिए एक ओर जहां खेल में अनुशासन आवश्यक है तो वहीं दूसरी ओर आपका फिट होना भी जरूरी है इसलिए रोज अभ्यास करें और फिट रहे तभी आप अच्छे खेल का प्रदर्शन अपनी प्रतिभा के माध्यम से कर सकोगे। एसपी राजेश चंदेल के इन वाक्यों को खिलाडि़यों ने अपने जीवन मे उतारने का संकल्प लिया और बेहतर खेलकर फिट रहने की बात भी कही।
इसके पूर्व बच्चों को हिट एवं फिट रहने के लिए सुखवीर कुशवाह द्वारा एरोबिक्स कराई गई जिसमें सभी खिलाडि़यों ने भाग लिया। आईपीएल लीग के शुभारंभ अवसर पर प्रतियोगिता के संरक्षक वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां द्वारा मुख्य अतिथि एसपी राजेश चंदेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात पूरी प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान की गई।
प्रतियोगिता मुख्य रूप से दिवंगत क्रिकेटर स्व.बृजेन्द्र बम्बईया, स्व. पवन कुशवाह, स्व.भगवत शर्मा की स्मृतियों को संजोते हुए आयोजित की गई ताकि दिवंगत खिलाडि़यों की स्मृतियां इन खिलाड़ीयों में बनी रहे।
प्रतियोगिता के दौरान संबोधित करते हुए संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी ने कहा कि आज के समय में बच्चों को मैदान और खेल दोनों से जुड़ना आवश्यक है तभी वह अपने शरीर को हष्ट-पुष्ट बना सकेगा जैसा कि पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल साहब ने कहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी अजय सांखला, गिरीश मिश्रा मामा, डॉ.रहीस खान, वासुदेव राठौर, वीरेन्द्र शर्मा, कमल बाथम शेरा, डॉ.संदीप शर्मा, शिवा धाकड़, प्रदीप रावत, शोएब खान, मृदुल शर्मा एवं कई गणमान्य नागरिक और विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी मौजूद थे। प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल द्वारा प्रतियोगिता में शामिल खिलाडि़यों से उनका परिचय लिया और खेल के बारे में अपने अनुभव बांटे।
