सिंहनाद की सार्थकता अशोक ठाकुर के प्रांतपाल बनने के बाद होगी सार्थक: बीके लूथरा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। यह शिवपुरी का गौरव है कि आज प्रांतपाल जैसे महत्वपूर्ण पद पर शिवपुरी से अशोक ठाकुर का मनोनयन हुआ है निश्चित रूप से लायनवाद सेवा की सार्थकता अब सार्थक होगी, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है, प्रांतपाल बनने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती है और जिस प्रकार से नेपाल में एक ही दिन में दो-दो शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होकर धन, समय और सभी तरह के खर्चों की बचत की जाती है।


कुछ इसी प्रकार के कार्य प्रांतपाल अशोक ठाकुर के कार्यकाल में होंगें, छोटे-छोटे कार्य ही डिस्ट्रीक्ट फण्ड को बढ़ावा देते है रोज का एक-एक रूपया भी यदि एक-एक लायन्स साथी जोड़ेगा तो यह राशि वर्ष में एक व्यक्ति की 365 रूपये और यदि सभी पदाधिकारी, सदस्यों की राशि जोड़े तो यह कई गुना हो जाएगी और इससे यह एकत्रित राशि ही आपके सेवा कार्यों में काफी मदद प्रदान करेगी। शिवपुरी आकर मुझे जो सम्मान दिया गया उसके लिए मैं आभारी हॅू और जब भी समय मिला शिवपुरी अवश्य आउंगा।

उक्त उद्गार प्रकट किए लायन्स क्लब इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक(डायरेक्टर)बी.के.लूथरा ने जो स्थानीय होटल पीएस में प्रथम बार लायन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा आयोजित वर्ष 2019-20 के दो दिवसीय प्रांतीय प्री-कैबीनेट मीटिंग को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वर्तमान प्रांतपाल श्रीमती शकुन्तला गोयल रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नव निर्वाचित प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने की।

इस अवसर पर कार्यक्रम में दूर-दराज से आए लायन्स क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारियों में सह प्रांतपाल प्रथम आलोक अग्रवाल, सह प्रांतपाल द्वितीय ला. सुनील गोयल सहित प्रांतीय पदाधिकारियों में द्वारका जालान, पीडीजेएफ रामास्वामी, पीडीजी विनोद वर्मा, आई.डी.इंडोर्सी ला.ज्ञान अग्रवाल, चीफ कैबीनेट एडमिनिस्ट्रक्टर ला.विनोद गोयल, चीफ कैबीनेट मैंटोर ला.विष्णु गोयल, चीफ कैबीनेट एक्टिविटीज ला.जी.डी.लड्डा, चीफ एडवाईजर न्यू मेम्बर ओरिऐंटेंशन ला.जी.एल. भोजवानी व श्रीमती क्षिप्रा गुप्ता विशेष रूप से कार्यक्रम में पधारे।

कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्रीगणेश वंदना के साथ हुई तत्पश्चात ला.सेन्ट्रल अध्यक्ष एस.एन.उपाध्याय द्वारा ध्वज वंदना की गई व राष्ट्रगान का गायन हुआ और दो मिनिट मौन धारण कर विश्वशांति की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में नव निर्वाचित प्रांतपाल अशोक ठाकुर का जीवन परिचय ला.प्रमोद गर्ग द्वारा संचालन करने के दौरान दिया गया जबकि प्रथम सत्र के समापन पर आभार प्रदर्शन ओ.पी.गोयल द्वारा व्यक्त किया गया। यह अधिवेशन रविवार को भी जारी रहेगा जिसमें द्वितीय दिवस के दिन की जाने वाली सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला जाएगा और लायन्स साथियों को सेवा कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। अधिवेशन का दूसरा दिन रविवार को समापन के साथ होगा।

जुनून के बाद अब सिंहनाद की तर्ज पर होगी मानव सेवा : प्रांतपाल अशोक ठाकुर

प्रांतीय अधिवेशन में नव निर्वाचित प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वर्तमान प्रांतपाल श्रीमती शकुन्तला गोयल जिन्हें भाभी मॉं के नाम से संबोधित करता हॅंू उनके आह्वान पर वर्ष 2018-19 में जुनून के साथ सेवा कार्य लायन्स क्लब द्वारा किए गए लेकिन अब इसमें एक नया अध्याय जोड़ते हुए 'सिंहनाद' के साथ मानव सेवा की जाएगी।

श्री ठाकुर ने सिंहनाद की परिभाषा को बताते हुए कहा कि प्रांतीय स्तर पर शेर की दहाड़ की तरह पीडि़त मानवता के लिए लायन्स क्लब ने वर्ष 2019-20 के लिए अनेकों कार्य योजना बनाई है जिसके चलते पूरे प्रांत की सभी लायन्स टीमें सिंहनाद स्मारिका में पूरे वर्ष भर की सेवा गतिविधियों के बारे में बताया गया उसके अनुरूप कार्य करें, हमारा प्रयास होगा कि हम मैं से हटकर हम बनेंगें और सभी मिलकर कार्य करेंगें जिससे मानव सेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब अपनी अलग छाप प्रतिस्पर्धा के इस युग में छोड़ेगी।

श्री ठाकुर ने सिंहनाद के उद्देंश्यों के बारे में बताया कि हम नेकी की दीवार, मुरैना के उम्मीद का घर जिसमें लेटरबॉक्स बनाकर मानव सेवा के लिए आवश्यक कार्य की आवश्यकताओं को पूरा किया जाए वह किए जाऐंगें, साथ ही दिव्यांग और स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाऐंगें, पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर 51 हजार पौधे रोपेंगें, श्री ठाकुर ने सभी लायन साथियों से अंतर्राष्ट्रीय निदेशक श्री लूथरा के अनुसार डिस्ट्रीक्ट फण्ड का उपयोग करने, किसी एक ग्राम को गोद लेकर उसे संवारने, स्थानीय प्रोजेक्ट तैयार करने जहां फण्ड की कमी होगी तो वह इंटरनेशनल से दिलाऐंगें, ऐसे कार्य पूरी टीम के साथ मिलकर करेंगें।

सिंहनाद स्मारिका का हुआ विमोचन, लायन पिन और सर्टिफिकेट दिए

लायन्स क्लब इंटरनेशल के प्रांतीय प्री कैबीनेट मीटिंग कार्यक्रम में लायन्स क्लब के द्वारा किए जाने वाले वर्ष 2019-20 की सेवा गतिवििधयों, सेवा कार्य कैसे करें, प्रांतीय पदाधिकारियों से संपर्क और लायन्स के उद्देश्यों से सुसज्जित स्मारिका 'सिंहनादÓ का विमोचन भी कार्यक्रम में किया गया।

जहां इस स्मारिका में अंकित कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया गया जिसके अनुरूप कार्य किए जाने है जिसमें प्रांतीय, इंटरनेशनल आदि से भी कोई संपर्क कर मदद लेनी है तो वह जानकारी भी है। इस स्मारिका को शिवपुरी के डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा तैयार किया गया है जिन्होंने प्रांतपाल अशोक ठाकुर के मार्गदर्शन में पूरी स्मारिका को तैयार किया और इसे विमोचित कर पूरे प्रांत भर में वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर लायन पिन का वितरण भी हुआ जिसमें यह लायन पिन ला.ओ.पी.गोयल, प्रमोद गर्ग, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ.भगवत बंसल, अमित गुप्ता, ला.एस.एन.उपाध्याय, रामविलास गुप्ता, ललित दीक्षित, राजीव भाटिया, श्रीमती बिन्दु छिब्बर, डॉ.सी.पी.गोयल, वीरेन्द्र जैन, एड.सेकेट्री बृजेश अग्रवाल को दी गई जबकि लायन टाई राजेन्द्र अग्रवाल एवं डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता को भेंट की गई। लायन सर्टिफिकेट गंगानगर से आए बनवारी लाल को एवं शिवपुरी के ओ.पी.गोयल को प्रदान किया गया।