शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, बाईक चोर गिरोह दबौचा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कवंर के मार्गदर्शन में जिले मे आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने की लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके तारतम्य मे को थाना फिजिकल व्दारा चोरी की चार मोटर साइकिल सहित 04 चोरों को पकडा।

थाना प्रभारी फिजीकल को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की पुरानी कलारी मुस्ताक खान के घर के सामने कमलागंज मे चार संदिग्ध लोग खडे है, सूचना प्राप्त होने के वाद थाना प्रभारी फिजीकल व्दारा बरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया। एस डी ओ पी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदोरिया के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी फिजीकल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची बहां देखा कि मुस्ताक खान के घर के सामने चार लोग खडे है जिनके पास एक मोटर साइकिल प्लेटिना बिना नम्बर की एवं एक पल्सर मोटर साइकिल है।

तथा गाडियों की खरीदने व बेचने की बात कर रहे है, पुलिस को अपनी तरफ आता देख चारो भागने लगे, पुलिस व्दारा घेराबंदी कर चारो को पकडा व नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. नीलम गुर्जर पुत्र घनश्याम गुर्जर उम्र 21 साल निवासी शंकरपुर बरैठ 2. विकाश करोसिया पुत्र शिरोमणी करोसिया उम्र 19 साल निवासी काली माता मंदिर के पीछे कमलागंज 3. अजय बाथम पुत्र मुकेश बाथम उम्र 19 साल निवासी राजीव स्टोर के सामने फिजीकल रोड 4. नईम कुरैशी पुत्र आरिफ कुरैशी 24 साल निवासी मेरठ उ.प्र. हाल मुस्ताक खा का मकान पुरानी कलारी के पास कमलागंज का होना बताया।

चारो के पास उनके कब्जे मे खडी दोनो मोटर सायकलों के कागज पूछने पर कोई कागज नही होना बताया, शक होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी नीलम गुर्जर व्दारा बताया गया कि प्लेटिना मोटर साइकिल मैने नरवर से चोरी की थी जिसे विकाश करोलिया व अजय बाथम के माध्यम से नईस कुरैशी को बेचने आया हूं । चारो आरोपियो व दोनो मोटर सायकलो को थाने लाया गया औऱ पूछताछ करने पर नीलम गुर्जर ने बताया कि पूर्व मे भी हमने ग्वालियर, इंदौर से मोटर सायकलें चोरी की थी जो नईस कुरैशी को बैची थी ।

नईस कुरैशी के घर का पता मालूम कर उसके घर के अंदर से दो मोटर साइकिलें होण्डा ट्विस्टर एम पी 09 एन के 9402  व दूसरी मोटर सायकिल टी व्ही एस स्पार्टस काले रंग की मिली, पुलिस व्दारा चारो गाडियो को जप्त कर चारों के विरुद्ध बैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजीकल निरी. अनीता मिश्रा, प्र.आर. राजकुमार तोमर, आर. भोला, ऊदल, पुष्पेन्द्र, रामजीलाल, दीपक की सराहनीय भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M