चिंतामणि कॉलोनी के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना,भगवान को ही चुरा ले गए चोर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला के पास चिंतामंणि कॉलोनी से आ रही है। जहां बीते रोज कॉलोनी में स्थिति एक मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरों ने हनुमानजी की मुर्ति सहित गणेश जी की मूर्ति, घण्टे और तांबे के कलश को पार कर दिया है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज की।

जानकारी के अनुसार बीते रोज राजेन्द्र पुत्र चिंतामणि शर्मा ने देहात थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया है कि उसने अपने जमींन में एक कॉलोनी बनाई है। इस कॉलोनी में एक मंदिर का निर्माण कराया। 

जिसको निशाना बनाते हुए बीते रोज चोरों ने पीतल का घंटा ,ताबें का कलश ,हनुमान जी की मूर्ति ,सर्प ,विष्णु भगवान गायत्री गणेश की मूर्ति घंटी दीपक बाल्टी आदि कीमती 15,000 रू पार कर दिए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ चोरी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।