पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है कि थाना क्षेत्रांतर्गत सोनीपुरा पंचायत की आदिवासी बस्ती में मोदी सरकार की आयुष्मान योजना के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया हैं। बताया जा रहा है कि आयुष्मान योजना के नाम पर कार्ड बनाने के नाम पर बस्ती में आए 2 युवको ने आदिवासियो के बैंक खातो पर हाथ साफ कर दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक गजनलाल आदिवासी शनिवार को पैसे निकालने बैंक पहुंचा। अपनी पासबुक में एंट्री कराने के बाद पता चला कि खाते से 10 हजार रुपए निकल गए हैं। यही बात गांव आकर दूसरे लोगों को बताई। सभी ने अपने-अपने खातों की जांच कराई। अधिकतर लोगों के खातों से राशि गायब हुई है।
आदिवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आदिवासियों का कहना है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दो युवक बाइक से गांव आए थे। फ्री में आयुष्मान कार्ड बनाने का लालच देकर मशीन में अंगूठे लगवा लिए। इस तरह उक्त लोगों ने खातों से राशि निकाली ली है। मामले में संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की है।
इन लोगों के खातों से गायब हुए रुपए
गजनलाल आदिवासी के अलावा पार्वती आदिवासी के 4700 रुपए, सुनीता आदिवासी के 1000, राधेश्याम आदिवासी के 5000, मायावती आदिवासी के 2000, शिवचरण आदिवासी के 3000, दक्खो आदिवासी के 500, अशर्फी आदिवासी के 300, मीरा के 500, पिस्ता आदिवासी के 190 रुपए निकले हैं। इसी तरह मिश्री, कला, रंगवेल, खचेरा, गौरी, विन्द्र, भरोसी, रामश्री, जम्मे, श्रीवती, राजाराम आदिवासी आदि के खातों से भी राशि गायब होने की बात कही जा रही है।