प्याज की गाड़ी भरने को लेकर दो मजदूर भिड़े, क्रॉस मामला दर्ज | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत व्हीटीपी स्कूल के पास खुड़ा क्षेत्र में प्याज की गाड़ी भरने को लेकर दो मजदूरी करने वाले युवकों में विवाद हो गया और एक-दूसरे की मारपीट कर दी।  मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया हे। 

धर्मेन्द्र उर्फ धर्मसिंह राठौर पुत्र अशोक राठौर निवासी सर्किट हाउस के पीछे खुड़ा ने बताया कि वह पल्लेदारी का काम करता है। 14 जून को जब वह प्याज की गाड़ी भर रहा था तभी वहां हेमंत उर्फ डाकिया जाटव आ गया और विवाद करने लगा। जब उसने कारण पूछा तो गाली-गलौंज करते हुए लात-घूसों से मारपीट कर दी। वहीं हेमंत ने भी धर्मेन्द्र पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।