युवक की अस्पताल में मौत, शव को ले जाने नही थे पैसे, SDM और TI ने दिए | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
खनियांधाना। जिले के बमौरकला क्षेत्र के ऐरावनी गांव में बुधवार-गुरुवार की रात एक युवक को सांप ने डस लिया। परिजनों ने सांप को मार दिया और चार घंटे तक इंतजार करते रहे। हालत में सुधार नहीं हुआ तो खनियाधाना अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक नीलम (18) पुत्र बादाम वंशकार निवासी ऐरावनी घर के बाहर सो रहा था। बूंदाबांदी होने पर घर के अंदर आंगन में लेट गया। रात करीब 2 बजे नीलम को सांप ने डस लिया। परिजनों को बताया तो परिजनों ने सांप को ढूंढ़कर मार दिया।

बताया जाता है कि झाड़फूंक के चक्कर में उलझने के बाद सुबह 6 बजे युवक को खनियाधाना अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। शव घर ले जाने परिजनों के पास पैसे नहीं थे। पिछोर एसडीएम उदयसिंह सिकरवार ने पांच हजार रुपए और बामौरकलां थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान ने एक हजार रुपए दिए। इसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए और अंत्येष्टि की जा सकी। 
G-W2F7VGPV5M