मासूम के साथ क्रूरता: ताई चिमटे से जलाती थी, डंडे से मारती थी, FIR | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत एक मासूम बालिका से उसकी ताई द्वारा क्रूरता से उसे चिमटे से जलाने और डंडे से मारने का मामला सामने आया है। बालिका की प्रताड़ना से जुड़े इस मामले में शिवपुरी की बाल कल्याण समिति ने संज्ञान में लेते हुए चाइल्डलाइन को उक्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं और इस मामले में देहात थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा। बाल कल्याण समिति के पत्र के आधार पर देहात थाना पुलिस ने देर शाम को इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

देहात थाना क्षेत्र के खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास रहने वाली महिला गायत्री लखेरा पत्नी भूरेलाल अपनी पांच साल की भतीजी रानी दिवाकर (परिवर्तित नाम) को मामूली शैतानी करने पर चिमटे से चलाती थी और डंडे से मारती थी। शुक्रवार की शाम को महिला गायत्री ने अपनी भतीजी रानी को बुरी तरह मारा-पीटा जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान आए हैं। गंभीर चोट आने के बाद किसी तरह बालिका अपनी ताई के घर से निकल गई और पास में एक पार्क में पहुंच गई। यहां पार्क में बच्ची को लावारिस हाल में देखने पर वहां घूमने आने वाले लोगों ने इसकी सूचना चाइल्डलाइन को 1098 पर कॉल कर दी।

इसके बाद जब चाइल्डलाइन मौके पर पहुंची तो बालिका के घर परिवार की खोजबीन की गई तब मामले में खुलासा हुआ कि बालिका की ताई गायत्री इस बच्ची को मारती है और इस मारपीट से उसके शरीर पर चोट के निशान आए हैं। जब चाइल्डलाइन ने बालिका के बारे में और खोजबीन की तो पता चला कि बालिका के पिता का निधन हो चुका है और मां पिछले तीन साल से कहीं गायब है। उक्त बालिका अपने ताऊ और ताई के निवास पर रहती है। ताऊ अपने भाई के बच्चों को अपने साथ रखना चाहता है लेकिन उक्त महिला गायत्री इस बालिका रानी और उसके 11 वर्षीय भाई को परिवार में रखने तैयार नहीं है।

इसलिए ताई मासूम बालिका की रोज मारपीट करती है। शुक्रवार की शाम को भी बुरी तरह इस बालिका को चिमटे और डंडों से मारा। जिससे उसके शरीर पर चोटों के निशान आए हैं। बाल उत्पीड़न से जुड़े इस मामले को शनिवार को चाइल्ड लाइन ने बाल कल्याण समिति शिवपुरी के समक्ष पेश किया। बालिका का मेडिकल कराए जाने पर उसके शरीर पर चोटों के निशान की पुष्टि हुई है। इसके बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय खेमरिया एवं अन्य सदस्यगणों ने इस मामले में देहात थाना पुलिस को किशोर न्याय अधिनियम 2015 के सेक्शन 75 और भारतीय दंड विधान की धारा के तहत प्रकरण दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। बाल कल्याण समिति के पत्र के आधार पर देर शाम को देहात थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है
सीडब्ल्यूसी के समक्ष बालिका उत्पीड़न का यह मामला सामने आया था। बच्ची के साथ बड़ी क्रूरता की गई है। ताई उसे डंडे और चिमटे से मारती थी। बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है जिसमें चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस को पूरा प्रकरण सौंपा गया है और ताई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सीडब्ल्यूसी ने पत्र लिखा। जहां तक मुझे जानकारी मिली है देर शाम को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
डॉ अजय खेमरिया
अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M