शिवपुरी। महिला एवं बाल विकास विभाग के नए डीपीओ देवेंद्र सुंदरयाल ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। नए डीपीओ का चार्ज लेते ही देवेंद्र सुंदरयाल ने सबसे पहले जिला अस्पताल में संचालित एनआरसी केंद्र का भ्रमण किया और यहां पर भर्ती कुपोषित बच्चों का हाल जाना और उनके परिवारजनों से मुलाकात की।
एनआरसी के भ्रमण के दौरान डीपीओ ने निर्देश कि कुपोषित बच्चों के इलाज पर विशेष निगाह रखी जाए। इसके अलावा उन्होंने सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों को चिंहित कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराए और उनके परिजनों को भी कुपोषण को लेकर जागरूक करें।
इस दौरान नए डीपीओ ने जिले में कुपोषण की समाप्ति को लेकर विशेष कार्ययोजना पर बल दिया। डीपीओ ने जिला मुख्यालय पर अपने कार्यालय में सभी सीडीपीओ की एक बैठक भी ली। इसमें विभागीय कार्यों को लेकर समीक्षा की गई। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के नए डीपीओ देवेंद्र सुंदरयाल को ग्वालियर से स्थानांतरित कर शिवपुरी पदस्थ किया गया है।
