यह है जिले के थनरा गांव से लापता युवक, इस नंबर पर दे सूचना | KARERA, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के दिनारा थाना अंतर्गत ग्राम थनरा से एक युवक बिना बताए घर से लापता हो गया। परिजनो के तलाश करने पर कोई  सुराग नही लगने के चलते। थाना दिनारा में गुमशुदगी दर्ज कर कराई। थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम ने बताया कि नरेंद्र पुत्र सिरनाम जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम थनरा 29 मई अपराह्न अपने घर से बिना बताए गायब हो गया परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन पता नही चला गुमसुदा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी कायम गुमसुदा की तलाश शुरू की। गुमशुदा मिलने पर इस मो 7049160502 नम्बर पर सूचना  दे।