केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों से प्रदेश भर के किसानों में प्रसन्नता है: सुशील रघुवंशी | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे में देश भर के किसानों को लिए जाने एवं 60 वर्ष की आयु से किसानों को पेंशन दिए जाने जैसे निर्णय लिए गए हैं। केंद्र सरकार के इन निर्णयों से प्रदेश भर के किसानों में प्रसन्नता है।  

श्री रघुवंशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ हर किसान को दिए जाने और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले किसानों को पेंशन दिए जाने का जो वादा किया था, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अपने गठन के साथ ही उसे पूरा किया है। कैबिनेट के इन निर्णयों से देश भर के किसान लाभान्वित होंगे और इन ऐतिहासिक निर्णयों को देश भर में सराहा जा रहा है।

मध्यप्रदेश के किसान मोदी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री के नाम संबोधित धन्यवाद पत्र सांसद महोदय को देंगे। इसके साथ ही जिला बैठक में आजीवन सहयोग निधि को एकत्रित करने के लिए सभी मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने अपने क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की आजीवन सहयोग निधि 10 जून तक एकत्रित कर प्रदेश को भेजें  तथा लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर के पी यादव को की ऐतिहासिक विजय पर सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया और उनके आगामी जिले के दौरे की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की।

इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, प्रहलाद भारती, माखन लाल राठौर, राजू बाथम, अजीत जैन, अशोक खंडेलवाल, हेमंत ओझा, ओमीगुरु, जगदीश यादव, रामकरण यादव, ओमी जैन, जंडेल गुर्जर, भानु दुबे, रामबाबू मंगल, डॉ राकेश राठौर, अमित भार्गव, जगदीश रावत, दिलीप मुद्गल, धनपाल यादव, श्रीमति सरोज धाकड़, हेमपाल दांगी, सुनील लोधी, संजय कुशवाह, श्रीमती लक्ष्मी जाटव, श्रीमती मंजुला जैन, श्रीमती बीनू शर्मा, श्रीमती सरोज धाकड़, आकाश राठौर एडवोकेट, अजय गौतम, नीरज खटीक आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।