शिवपुरी। जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र से खबर आ रही है कि थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पीडित थाने पहुंचा और लूटेरो का नाम बताया और पुलिस ने आरोपियो को थाने बुलाया और पुलिस ने इस मामला दर्ज न करते हुए आपस में विवाद सुलझाने को कहा गया। पीडित अब इस मामले की शिकायत एसपी से करेंगा।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के आगरा से एक युवक अपने भाई के साथ शिवपुरी के सुभाषपुरा क्षेत्र में विक्रम नामक व्यक्ति की जमीन बटाई पर लेकर आर्गेनिक खेती कर रहा है। युवक अखिलेश यादव का कहना है कि 29 मई को वह भाई जितेंद्र यादव के साथ शिवपुरी मंडी चना बेचने आया था।
चना बेचकर शाम 7 बजे स्कूटी से लौट रहा था। सतनवाड़ा के पास छह नकापोश आए और कट्टा व चाकू अड़ाकर 1 लाख 31 हजार 700 रुपए लूटकर ले गए जिसमें से उसने राम व शिवम को पहचान लिया। युवक का कहना है कि यह साजिश खेत मालिक द्वारा रची गई है। घटना की सूचना 100 पर उसी समय दे दी थी।
पुलिस आई और थाने ले गई। संबंधित लोगों को भी बुलाया। बिना केस दर्ज किए आपसी समझौते से विवाद सुलझाने की सलाह पुलिस ने दी। अखिलेश का कहना है कि खेत की तार फेसिंग व अन्य सामान काे छोड़कर लौट जाने की खेत वाले क तरफ से कही जा रही है तभी 1.31 लाख रुपए मिलेंगे। मामले में पुलिस भी कोई सहयोग नहीं कर रही। जितेंद्र का कहना है कि लूटी गई राशि व खेत पर लगा सामान वह वापस ले जाना चाहता है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
