करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम करोवाहा में बीते रोज एक युवक लल्लू पुत्र पन्नालाल रावत का शव उसके खेत में स्थित एक पेड़ पर लटका मिला। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि मृतक ने आत्महत्या की है या उसके साथ दुर्घटना घटी है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।