शिवपुरी से मतदान दल मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों पर हुए रवाना | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान दलों को मतदान सामग्री सहित ईव्हीएम एवं वीवीपेट उपलब्ध कराकर पूर्ण सुरक्षा के साथ 12 मई को मतदान हेतु मतदान केन्द्रों के लिए आज सुबह से ही निर्धारित वाहनों से रवाना किया गया है। 12 मई 2019 को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा।

शासकीय पी.जी.काॅलेज शिवपुरी में एकत्रित हुए मतदान दलों को विधानसभावार बनाए गए काउन्टर से सामग्री वितरण की कार्यवाही की गई और अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये पूरी सुरक्षा के साथ निर्धारित वाहनों से रवाना किया गया। इसके पूर्व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शासकीय पी.जी.काॅलेज शिवपुरी में स्टांग रूमों को खोला गया।

इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक श्री शशिधर मण्डल, कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अनुग्रहा पी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कंवर, जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र करैरा के सहायक रिटर्निंग आॅफिसर ए.के.वाजपेयी, पोहरी के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश सिंह, शिवपुरी के सहायक रिटर्निंग आॅफिसर अतेन्द्र सिंह गुर्जर, पिछोर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर यू.एस.सिकरवार, कोलारस के सहायक रिटर्निंग आॅफिसर आशीष तिवारी आदि उपस्थित थे। 
G-W2F7VGPV5M