एग्जिट पोल के बाद कमजोर दिख रहे कांग्रेसी, भाजपाई दिखाने लगे जीत का दावा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अब यह सवाल पूछा जाने लगा है कि सिंधिया परिवार का अभेद गढ़ गुना संसदीय क्षेत्र क्या इस बार भी बरकरार रहेगा अथवा इसमें सेंध लगेगी या धराशायी होगा। एग्जिट पोल के विभिन्न चैनलों द्वारा जो सर्वे किए गए हैं उनमें प्रदेश में कांग्रेस की सीटों की संख्या एक से लेकर अधिकतम 7 बताई गई है। प्रदेश में छिंदवाड़ा और गुना में कांग्रेस का मजबूत आधार है और यदि कांग्रेस की सीटों की संख्या प्रदेश में एक ही रहती है तो सवाल यह है कि छिंदवाड़ा या गुना में से कौन सा कांग्रेस का किला धराशायी होगा।

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद एक ओर जहां जिले के कांग्रेसियों का आत्मविश्वास हिल गया है वहीं भाजपाई अब खुले रूप में जीत का दावा करने लगे हैं। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे भाजपा नेता  राजू बाथम का दावा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केपी यादव 5 हजार मतों से विजयी रहेंगे। उनके अनुसार 8 विधानसभा क्षेत्रों में से कम से कम चार विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त हासिल होगी जिनमें शिवपुरी और गुना विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने जहां पिछले चुनाव में मिली जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए काम किया। वहीं भाजपा ने चमत्कार की आशा से चुनाव प्रचार किया। पिछले चुनाव में गुना संसदीय क्षेत्र से दो विधानसभा सीटों में पराजय के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 लाख 21 हजार मतों से विजयी रहे थे। भाजपा ने इस चुनाव में सिंधिया के मुकाबले काफी कमजोर उम्मीदवार केपी यादव को टिकट दिया।

श्री यादव एक साल पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें मुंगावली से प्रत्याशी बनाया, लेकिन वह 2 हजार मतों से पराजित हो गए। इस चुनाव में भाजपा का जोर प्रत्याशी पर कतई नहीं रहा और वह  केंद्र में नरेंद्र मोदी को सामने रखकर चुनाव लड़ती रही। कांग्रेस ने चुनाव में जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए काफी ताकत लगाई।

सिंधिया से लेकर उनकी धर्मपत्नि प्रियदर्शनी राजे की क्षेत्र में काफी सक्रियता रही, परंतु मतदान के दौरान इलाके में मोदी लहर से कांग्रेस चिंताग्रस्त हुई और एग्जिट पोल ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है। भाजपा नेता भरत अग्रवाल कहते हंै कि उन्होंने दस लोगों से पूछा कि वे किसको वोट देकर आए हैं तो उनमें से 7 का जवाब था प्रधानमंत्री मोदी को और तीन ने सिंधिया को वोट दिया है इससे जाहिर है कि बदलाव की हवा बह रही है और गुना का कांग्रेस का गढ़ अवश्य धराशायी होगा। जवाब में प्रदेश कांग्रेस के सचिव विजय शर्मा कहते हैं कि सब फालतू बातें हैं सिंधिया का कोई विकल्प नहीं है और वह इस चुनाव में तीन लाख मतों से जीतेंगे।