खनियांधाना। जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम भौडऩ में विगत रात्रि तीन आरोपियों ने एक घर में घुसकर महिला के साथ छेडख़ानी कर दी और जब पीडि़ता ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी। जिसे देखकर पीड़िता का ससुर उसे बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की जिससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पीडि़ता की रिपोर्ट पर से भादवि की धारा 354, 456, 323, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी के अनुसार खुशबू (परिवर्तित नाम) अपने घर पर काम कर रही थी। उसी समय गांव में रहने वाले इंद्रपाल लोधी, रामसेवक लोधी और सुनील लोधी उसके घर में घुस आए जहां आरोपियों ने पीडि़ता को पकड़ लिया और उसके साथ अशलील हरकतें की।
जब पीडि़ता ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी जिससे पीडि़ता ने चीखना शुरू किया तो उसकी आवाज सुनकर उसका ससुर महाराज सिंह लोधी वहां आ गया और उसने बहू को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ हुई मारपीट कर दी। इस घटना में ससुर और बहू घायल हो गए।
