शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के विजयपुरम कॉलोनी में विगत रात्रि एक बाइक चालक ने कार में टक्कर मार दी और जब कार चालक ने मानवता दिखाते हुए बाइक चालक से उसे कोई चोट तो नहीं आई पूछा तो आरोपी बाइक चालक ने उसकी मारपीट कर दी। जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई है।
पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक चालक और उसके साथी के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में बाइक मालिक की रिपोर्ट पर से कार चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घनश्याम पुत्र हरज्ञान प्रजापति अपनी बैगनर कार से ग्राम रातौर में आयोजित प्रजापति समाज के सम्मेलन में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे जहां श्रीराम टॉकीज के पास विजपुरम कॉलोनी के मोड़ पर एक बाइक क्रमांक एमपी 33 एमए 6889 के चलाक रवि शर्मा ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
जिस पर घनश्याम ने कार से उतरकर बाइक चालक से पूछा कि कहीं उसे चोट तो नहीं आई इसी बात पर बाइक चालक रवि शर्मा और उसके साथी ने घनश्याम की मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने घनश्याम की रिपोर्ट पर से रवि शर्मा और उसके साथी पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया जबकि बाइक मालिक रोहित सोनी पुत्र रामेश्वर सोनी निवासी जैन दूध डेयरी के पास की रिपोर्ट पर से बैगनर कार क्रमांक यूपी 03 एके 5440 के चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। इस घटना में रोहित सोनी को चोटें आईं।
