शिवपुरी। शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र में बांकड़े बिहारी एसोसिएट की दुकान पर विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने शटर उचकाकर वहां रखे 40 हजार रूपए नगदी चोरी कर लिए। जिसकी जानकारी दुकान मालिक को रविवार की सुबह उस समय लगी जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार संतोष पुत्र मदनलाल कबीर निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी बांकड़े बिहारी एसोसिएट के नाम से एक दुकान संचालित करता है जो बीते 18 मई को रात्रि करीब 10 बजे प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद कर घर आ गया था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर ने दुकान की शटर उचका दी और दुकान में प्रवेश कर वहां रखे 40 हजार रूपए चुरा लिए।
जब संतोष कल सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसकी शटर का ताला और शटर टूटी हुई थी जिस पर उसने दुकान में अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान भी बिखरा हुआ पड़ा था और उसके गल्ले में मिले 40 हजार रूपए भी गायब थे। तुरंत ही उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बाद में प्रकरण दर्ज कर लिया।
