मानवता शर्मसार: घर में काम को लेकर बेटी ने मां को पीटा, मोबाईल तोड़ दिया, बेटी पर मामला दर्ज | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के महल सराय में रविवार की सुबह मां बेटी घर के काम को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें पुत्री ने अपनी 60 वर्षीय मां के साथ मारपीट कर दी और उसका मोबाइल छीनकर जमीन पर फेंक दिया जिससे मोबाइल टूट गया। इस मामले में घायल मां ने बेटी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी पुत्री के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे महलसराय में रहने वाली 60 वर्षीय ऊषा पत्नि स्व. रामजीलाल शर्मा और उसकी पुत्री पूनम शर्मा घर के कामकाज को लेकर आपस में झगड़ गई और यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुत्री मां पर टूट पड़ी और उसकी जमकर लात घूंसो और डण्डों से मारपीट कर दी जिससे ऊषा शर्मा घायल हो गई। 

जब पीडि़ता ने पुत्री की इस हरकत की शिकायत करने के लिए पुलिस को फोन लगाने का प्रयास किया तो आरोपी पूनम ने उसका मोबाइल छीनकर जमीन पर फेंककर तोड़ दिया।