करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज कोटा झांसी हाईवे पर एक अंगूर से भरा ट्रक ओवरटेक करते हुए आगे चल रहे दूसरे ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोट आई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एक अंगूर से भरा ट्रक शिवपुरी से झांसी की और जा रहा था। तभी दिनारा थाने के पास में आगे चल रहे एक ट्रक को आवरटेक करने के चलते अंगूरों से भरा ट्रक आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। जिसके चलते ट्रक घसीटता हुआ लगभग 50 मीटर तक चला गया।
इस हादसे में एक ट्रक के चालक को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घायल ड्रायवर को उपचार के लिए करैरा भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैै।
