अक्षय तृतीया पर नाबालिग जोड़ें बंधेगे परिण सूत्र में, बनाए गए है फर्जी दस्तावेज | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी।अक्षय तृतीया पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई नाबालिग जोड़े भी शामिल होगे। जिनके जिला अस्पताल के उम्र कम बताई गई हैं और उन्होंने एक फोटो कॉपी की दुकान पर फर्जी तरीके से उम्र के प्रमाण पत्र तैयार कराकर सम्मेलनों में शामिल हो रहे हैं। 

जिनमें कई प्रमाण पत्रों को छाया प्रति के माध्यम से जन्म दिनांक एवं अन्य दस्तावेजों में हेरा फेरी की जा रही हैं उम्र का पूरा प्रमाण पत्र तैयार कर सैकड़ों नाबालिगों जोड़ो कों बालिग जोड़ा बना कर सम्मेलनों में ले जाया जा रहा हैं और उनके विवाह रचाए जा रहे हैं। 

जिनमें कुशवाह समाज, किरार समाज, कोली समाज, परिहार समाज, चिड़ार समाज सहित अन्य समाज के कर्ताधर्ता जोड़े बनाने में लगे हुए हैं और जबकि प्रशासन द्वारा बनाई गई टीमें इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही हैं और सम्मेलनों के जिलाध्यक्षों से मिलकर उन्हें सहयोग करने में और लगी हुई हैं। ऐसी स्थिति सैकड़ों नाबालिग जोड़ें विवाह बंधन में बंध जाएग और शासन के आदेश को मुंह चिड़ाने वाली कहावत होगी। 
G-W2F7VGPV5M