शिवपुरी। शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के तहत विष्णु मंदिर के पास गल्ले की दुकान का शनिवार की रात ताला तोड़ चोर उसमें रखी गल्ले की पेटी चुराकर ले गए। पेटी में लगभग 60 हजार रुपए थे। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
संतोष कबीर ने बताया कि उसकी देना बैंक विष्णु मंदिर के पास गल्ले की दुकान है। रोज की ही तरह शनिवार को वह अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया। जब रविवार सुबह वह दुकान पर आया तो देखा कि उसका ताला टूटा हुआ पड़ा है।
जब दुकान खोली तो गल्ले की पेटी गायब थी। घटना की सूचना संतोष ने फिजीकल थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। यहां जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को दुकान से थोड़ी दूरी पर चबूतरी पर गल्ले की पेटी मिली जो टूटी हुई थी। संतोष ने पुलिस को बताया कि गल्ले में लगभग 60 हजार रुपए रखे हुए थे। पुलिस ने संतोष की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।