आदिवासी महिला की जमीन के फर्जी कागजात बनाए और करा ली अपने नाम, 3 पर धोखाधडी का मामला दर्ज | khaniyadhana, Shivpuri News

Bhopal Samachar
खनियांधाना। जिले के खनियांधाना क्षेत्र के बामौरकला थाना क्षेत्र के ग्राम दिदावनी में रहने वाली महिला ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम करवा लिया जब उसे इस बात का पता चला तो वह थाने गई और मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई।

निम्मा बाई पत्नी बद्दू आदिवासी निवासी दिदावनी ने बताया कि उसकी दिदावनी में जमीन है जिस पर वह खेती कर अपना गुजर-बसर करती है। उसकी जमीन के रतिया यादव पत्नी ईश्वरिया यादव निवासी ग्राम निदानपुर थाना चंदेरी, रामराजा पुत्र बादामसिंह यादव निवासी ग्राम खैरोदा, अजबसिंह पुत्र गजरातसिंह यादव निवासी खैरोदा ने कूटरचित तरीके व धोखाधड़ी कर उसकी जमीन को अपने नाम करवा लिया।

जब महिला को पता चला कि उसकी जमीन किसी और के नाम हो गई है। इसके बाद वह तहसील गई और जमीन की नकल निकलवाई जिस पर उक्त युवकों के नाम जमीन चढ़ी हुई थी। महिला ने इसकी शिकायत 30 अगस्त 2018 को संबंधित विभाग को शिकायत की जहां से फर्जी तरीके से जमीन नाम करना पाया गया इसके बाद बामौरकला पुलिस ने 18 मई को तीनों युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।