ब्राह्मण समाज ने 52 यूनिट रक्तदान कर मनाया भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को सर्व ब्राहमण महासभा के द्वारा रक्तदान करके मनाया गया। अवसर पर सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी का पूजन विप्र जनों की उपस्थिति में प्रात: 09:30 बजे किया गया। पूजन के पश्चात प्रात: 10:00 बजे से रक्तदान नियत समय पर प्रारंभ किया गया जिसके कारण सर्वप्रथम रक्तदान संजय भार्गव मंगलम के द्वारा किया गया। रक्तदान के इस शुभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्जुन लाल शर्मा भी उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा रक्त वीरों का उपस्थित रहकर मनोबल बढ़ाया गया और रक्त वीरों के साथ लगभग आधा घंटा समय व्यतीत किया गया। रक्तदान दोपहर 3:00 बजे तक चला जिसमें ब्राह्मण समाज के 52 रक्त वीरों के द्वारा रक्तदान किया गया। 

इस अवसर पर रक्त वीरों को रक्त देने के पश्चात फ्रूटी विजय तिवारी वकील साहब के द्वारा उपलब्ध कराई गई तथा स्वल्पाहार राजू बोहरे ठेकेदार के द्वारा उपलब्ध कराया गया। उपरोक्त दोनों विप्र बंधुओं का सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर सबसे खास बात यह रही कि पहली बार सर्व ब्राह्मण महासभा के रक्तदान शिविर में महिलाओं की एंट्री हुई इसमें पहली महिला रक्तवीर श्रीमती प्रतिभा जैमिनी पत्नी किशोर जैमिनी ने रक्तदान किया तथा समाज की महिलाओं को आगे आकर लगने वाले शिविर में रक्तदान किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। 

रक्तदान के इस कार्यक्रम में अरविंद भार्गव, रामेंद्र शर्मा एवं कपिल शर्मा के द्वारा रक्त वीरों को रक्तदान करने के उपरांत फू्रटी पिलाकर इस अवसर पर सेवा की गई। कार्यक्रम के अंत में सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अजय शर्मा, उमेश शर्मा महासचिव, सुभाष मिश्रा नगर मंडल अध्यक्ष, बृजेंद्र भार्गव नगर मंडल उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित रक्त वीरों का धन्यवाद किया गया और उसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। 

तीन संगठनों ने एक साथ मनाई भगवान परशुराम की जयंती

मध्यक्षेत्रीय ब्राह्मण सभा, परशुराम सर्वब्राह्मण संघ, भारतीय ब्राह्मण महा सभा एकजुटता का परिचय देते हुए सभी विप्र बन्धुओं ने रामवाग कॉलोनी स्थित श्री सीता रामकुंज पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां सभी विप्र बन्धुओं ने भगवान पुष्पमाला पहनाकरा विशेष पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सभी विप्र बन्धुओं ने परशुराम चालीसा का पाठ कर उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राकेश भार्गव, पवन भार्गव, अनिल भार्गव, राजीव कृष्ण, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, दयाशंकर पाण्डेय, विकास दण्डौतिया सहित अन्य विप्र बन्धु उपस्थित थे।  

कस्बा मगरौनी भगवान परशुराम जयंती का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

मगरौनी। कस्बा मगरौनी से सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में वंदिलों की बगिया में स्थित परशुराम जी के मंदिर पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्व विप्र बन्धुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान परशुराम का अभिषेक किया इसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया तथा बाद में मगरौनी के प्रसिद्ध आश्रम श्री-श्री 1008 बाबा पूरनदास जी के आश्रम में विप्र बन्धुओं ने हनुमान जी के समक्ष सुन्दर काण्ड का पाठ किया तथा बाबा पूरनदास जी के आश्रम पर सर्व ब्राह्मण समाज का परिवारों सहित सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज आपस में कभी एकता देखी गई। 

श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती
कोलारस- नगर के रामार्चन मंदिर पर भगवान परशुराम जी की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी की नप अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने पूजा अर्चना की और भगवान परशुराम जी के चरणों में श्रद्धा सुमन फूल अर्पण किए। इस अवसर पर नप अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, गोपाल कृष्ण गौड, रामेश्वर भार्गव दीपक भार्गव, राजेश भार्गव, प्रिया सडैया, राम सडैया, भगवान स्वरूप चतुर्वेदी, कैलाश नारायण मिश्रा आदि भक्तगण उपस्थित थे।
----------------
G-W2F7VGPV5M