रेडिऐन्ट ग्रुप: उडान द राईजिंग स्टार 2019 कार्यक्रम आयोजित | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा 'उडान द राइजिंग स्टार 2019' कार्यक्रम का आयोजन महल कॉलोनी स्थित सिटी कैम्पस में किया गया। ख्यातिमान चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, सुप्रसिद्ध वकील विजय तिवारी, शिवपुरी इंडस्ट्री एसोसियेषन के अध्यक्ष विश्णु गोयल एवं आयषर स्किल एकेडमी के संचालक प्राचार्य पुरूशोत्तम शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में रेडिऐन्ट की विभिन्न संस्थाओं से अध्ययन के बाद रोजगार हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, 2018-19 में वोकेशनल एज्यूकेषन आईटीआई परीक्षाओं में उच्चांक प्राप्त छात्रों एवं कम्प्यूटर कोर्स में टॉपर्स छात्रों को ''डॉ शांता गुप्ता मेमोरियल अवार्ड'' से नवाजा गया।

अखलाक खान ने स्वागत भाषण दिया तथा विषय प्रवेश कराते हुए छात्र-अभिभावक एवं प्रबंधन के संयुक्त प्रयास व परस्पर सहयोग को सफलता का कारक बताया। संचालक शाहिद खान, प्राचार्य डॉ. शबाना खान ने अतिथिगण को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। छात्रों को सफलता के टिप्स देते हुए डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा मुसीबत के समय धैर्य न खोऐं, साहस का परिचय दे व हौंसला बनाए रखे।

श्री गुप्ता ने बॉलीबॉल खिलाडी अरूणिया सिन्हा का उदाहरण पेश करते हुऐ बताया कि ट्रेन में लूटपाट के विरोध मे चलते उन्हें ट्रेन से फेंक दिया गया था इस हादसे में अरूणिया का एक पैर काटना पडा था फिम इस महिला खिलाडी ने हिम्मत नहीं हारी आगे चलकर अरूणिया ने एवरेस्ट पर चढकर झंडा फहराया डॉ. गुप्ता ने होंडा सहित अन्य ऐसी हस्तियों के जिक्र के साथ छात्रों को मोटीवेट किया जिन्होंने विपरीत परिस्थतियों का डटकर मुकाबला कर सफालता अर्जित की है।

आयशर स्किल एकेडमी के प्राचार्य पुरूशोत्तम शर्मा ने कहा भाग्य से लडने का हौंसला रखें। आप व्यावसायिक तकनीकि षिक्षा प्राप्त कर  अपने हुनर को निखार सकते हैं। षिवपुरी इंडस्ट्री एसोसिएषन के अध्यक्ष उद्योगपति विश्णु गोयल ने छात्रों को स्वरोजगार अपनाकर दूसरों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। सुप्रसिद्ध वकील विजय तिवारी ने कहा कि पढाई के साथ-साथ समाज सेवा के कामों को भी करें। जिससे आत्म संतुश्टि भी मिलेगी और समाज सुधार भी होगा।

''उडान द राइजिंग स्टार'' सम्मान पाकर खुश हुए छात्र:-
रेडियेन्ट में अध्ययन कर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने वाले छात्रों को ''उडान द राइजिंग स्टार-2019'' अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें न्यायालय में अजनान अली, फैजान खान, अमित वाजपेयी, हिमानी सिकोरिया(पटवारी), सुगम शर्मा को सम्मानित किया गया।

इन्हें मिला डॉ. शान्ता मेमोरियल अवॉर्ड
पीजीडीसीए सुरभि जैन स्टेनो मृदृल प्रधान में उच्चांक प्राप्त करने वाले छात्रों को डॉ. शान्ता मेमोरियल अवॉर्ड ''डॉ शैलेन्द्र गुप्ता एवं अथितिगण द्वारा प्रदान किए गये। प्रथम पुरूस्कार  अनुभव मौर्य, द्वितिय पुरूस्कार  इदरिश खान, तृतिय पुरूस्कार  राजकुमार त्यागी कार्यक्रम का संचालन अखलाक खान, पूनम गुप्ता ने व आभार संस्था की प्राचार्य डॉ षबाना खान ने व्यक्त किया । 
G-W2F7VGPV5M