शिवपुरी। यह खबर कांग्रेसी और सिंधिया समर्थकों के लिए बुरी खबर है। आज सिंधिया के अजेय किले को सेंध लगाते हुए केपी यादव ने उन्हें बुरी तरह से पछाड दिया है। कांग्रेसी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी भी 1 लाख 2 हजार 5 सो 28 मतों से पीछे है। केपी यादव को अभी तक 437250 मतों के साथ आगे है। जबकि उनके पीछे ज्योतिरादित्य सिंधिया को अभी तक 334722 मत प्राप्त हुए है।