दो आदिवासियों के अंगूठा लगवा कर जमीन की करा ली रजिस्ट्री, धोखाधडी का मामला दर्ज | khaniyadhana, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना अनुविभाग के बामौरकला से आ रही है। जहां दो आदिवासीयों को गुमराह कर गांव के ही दो दबंगों ने अंगूठे लगवाकर उनकी जमींन की रजिष्ट्री अपने नाम करा ली। इस मामले की शिकायत पीडित आदिवासियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच कर इस मामले में गांव के दो दबंगों पर धोखाधडी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार सुंतीबाई पत्नी स्व. घमंडी आदिवासी निवासी ग्राम नारौनी थाना बामौरकला ने बताया कि उसकी जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर हस्तुम यादव निवासी रतवास ने फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। जब इसका पता चला तो तहसील कार्यालय में शिकायत की जहां से हस्तुम यादव के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उनके अंगूठे लगवाकर रजिस्ट्री करवाने का केस दर्ज किया है। 

वहीं रामसिंह पुत्र अंता आदिवासी निवासी ग्राम नारौनी ने भी बालेंद्र यादव निवासी ग्राम बादला थाना खनियांधाना पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करवाने की शिकायत दर्ज करवाई जहां तहसील कार्यालय में शिकायत की जिस पर बालेंदु यादव के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।