Shivpuri में सड़क पर प्रसूति गृह, एंबुलेंस ना आने पर सड़क पर जन्मी जिंदगी: नोटिस जारी

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खिरिया निवासी एक प्रसूता ने 108 एंबुलेंस न आने पर बदरवास अस्पताल आते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही बेटी को जन्म दे दिया था। घटना को मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ ने 108 एंबुलेंस के जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम खिरिया निवासी तूरसा पत्नी नीलेश कुशवाह गर्भवती थी और शनिवार दोपहर उसे प्रसव पीड़ा हुई तो नीलेश व उसके भाई ने 5 बार 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन इसके बाद भी एंबुलेंस नहीं आई। मजबूरी में परिजन प्रसूता को लेकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बदरवास अस्पताल ला रहे थे और पावर हाउस के पास प्रसूता ने ट्रॉली में ही एक बेटी को जन्म दे दिया। इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और प्रसूता व नवजात को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया।

मीडिया ने इस पूरे मामले को 18 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर ने 108 एंबुलेंस के जिला समन्वयक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। उचित जवाब न मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया द्वारा मामला सामने आने पर मैंने आज ही 108 एंबुलेंस के जिला समन्वयक को एक कारण बताओ नोटिस जारी कर पूरे मामले में दो दिन के अंदर जवाब मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ संजय ऋषिश्वर, सीएमएचओ