शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दर्दनाक खबरें सामने आई हैं, जहां कहीं सड़क हादसे तो कहीं घरेलू कलह ने परिवारों को उम्र भर का गम दे दिया है। पिछले 24 घंटों के भीतर जिले में दो युवकों की जान जा चुकी है, जबकि एक युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। वहीं, पिछोर के दबियाकलां में एक युवक के रहस्यमयी तरीके से लापता होने के बाद परिजनों में अनहोनी की आशंका गहरा गई है। इन घटनाओं में कहीं शराब के नशे ने घर उजाड़ा है, तो कहीं रफ्तार के कहर ने खुशियां छीन लीं। पुलिस सभी मामलों में जांच और छानबीन में जुटी है।
बुंदेल जाटव लापता,लाइफ डेंजर जॉन में
पिछोर थाना सीमा में आने वाले ग्राम दबियाकलां के मजरा रामनगर निवासी बुंदेल जाटव उम्र 21 साल पुत्र लखन जाटव बुधवार को लापता हो गया है। पिता लखन जाटव का कहना है कि बुंदेल बुधवार की शाम 7 बजे पड़ोसी उमेश कलावत के संग मेला देखने घर से निकला था। तभी दोनों नहर में गिर गए थे। उसके बाद से बुंदेल का सुराग नहीं लग रहा है।
पिता के अनुसार संग गए उमेश ने गुरुवार की सुबह 9 बजे बताया कि मेला देखकर नए चौराहे की ओर जा रहा था। उसके बाद से पता नहीं है। बुंदेल की बाइक और मोबाइल हर्षपुरा के पास नहर किनारे मिले हैं। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
फांसी के फंदे पर लटका मिला मातादीन
पोहरी थाना सीमा में ग्राम खेड़ा में गुरुवार दोपहर एक युवक पजिरनो को अपने घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतक मातादीन (30) पुत्र करन सिंह जाटव निवासी ग्राम खेड़ा शराब पीने का आदी था। गुरुवार दोपहर वह शराब के नशे में घर पहुंचा और कमरे में जाकर छत के पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।
परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे। कुछ समय बाद जब परिजन घर लौटे तो युवक को फंदे पर लटका देख चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
दो बाइक टकराई, एक की मौत, दो घायल
पिछोर दो बाइक आपस में टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवक घायल हैं। बाइक सवार तीन युवक संक्रांति पर्व पर धाव महादेव मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे। इलाज के लिए दोनों घायलों को झांसी भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम टपरियन आगरा निवासी आशीष पुत्र हजरत लोधी की सड़क हादसे में में मौत हो गई है। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि आशीष लोधी अपने दोनों साथियों के संग बुधवार की शाम 4 बजे मकर संक्रांति पर धाय महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। तीनों की पायगा रोड पर दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में आशीष ने मौके पर दम तोड़ दिया। दोनों घायल दोस्तों को परिजन इलाज कराने झांसी ले गए हैं।
घर के बाहर खड़े युवक को लात-घूंसों से पीटा
करैरा। घर के बाहर खड़े 20 साल के युवक की गांव के व्यक्ति ने गाली गलौज कर लात-घूंसों और डंडे से मारपीट कर दी। करैरा थाना पुलिस ने खैराबाट गांव की घटना में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। ग्राम खेरापाट निवासी मनमोहन परिहार उम्र 20 साल पुत्र महेंद्र परिहार ने गुरुवार को करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मनमोहन का कहना है कि मैं अपने घर के बाहर खड़ा था। गांव का महेंद्र कुशवाह आया और गालियां देने लगा। गालियां देने से इनकार किया तो डंडे और लात-घूंसों से मारपीट कर दी। मारपीट में शरीर में जगह जगह चोटें आई हैं।
बुंदेल जाटव लापता,लाइफ डेंजर जॉन में
पिछोर थाना सीमा में आने वाले ग्राम दबियाकलां के मजरा रामनगर निवासी बुंदेल जाटव उम्र 21 साल पुत्र लखन जाटव बुधवार को लापता हो गया है। पिता लखन जाटव का कहना है कि बुंदेल बुधवार की शाम 7 बजे पड़ोसी उमेश कलावत के संग मेला देखने घर से निकला था। तभी दोनों नहर में गिर गए थे। उसके बाद से बुंदेल का सुराग नहीं लग रहा है।
पिता के अनुसार संग गए उमेश ने गुरुवार की सुबह 9 बजे बताया कि मेला देखकर नए चौराहे की ओर जा रहा था। उसके बाद से पता नहीं है। बुंदेल की बाइक और मोबाइल हर्षपुरा के पास नहर किनारे मिले हैं। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
फांसी के फंदे पर लटका मिला मातादीन
पोहरी थाना सीमा में ग्राम खेड़ा में गुरुवार दोपहर एक युवक पजिरनो को अपने घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतक मातादीन (30) पुत्र करन सिंह जाटव निवासी ग्राम खेड़ा शराब पीने का आदी था। गुरुवार दोपहर वह शराब के नशे में घर पहुंचा और कमरे में जाकर छत के पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।
परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे। कुछ समय बाद जब परिजन घर लौटे तो युवक को फंदे पर लटका देख चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
दो बाइक टकराई, एक की मौत, दो घायल
पिछोर दो बाइक आपस में टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवक घायल हैं। बाइक सवार तीन युवक संक्रांति पर्व पर धाव महादेव मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे। इलाज के लिए दोनों घायलों को झांसी भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम टपरियन आगरा निवासी आशीष पुत्र हजरत लोधी की सड़क हादसे में में मौत हो गई है। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि आशीष लोधी अपने दोनों साथियों के संग बुधवार की शाम 4 बजे मकर संक्रांति पर धाय महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। तीनों की पायगा रोड पर दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में आशीष ने मौके पर दम तोड़ दिया। दोनों घायल दोस्तों को परिजन इलाज कराने झांसी ले गए हैं।
घर के बाहर खड़े युवक को लात-घूंसों से पीटा
करैरा। घर के बाहर खड़े 20 साल के युवक की गांव के व्यक्ति ने गाली गलौज कर लात-घूंसों और डंडे से मारपीट कर दी। करैरा थाना पुलिस ने खैराबाट गांव की घटना में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। ग्राम खेरापाट निवासी मनमोहन परिहार उम्र 20 साल पुत्र महेंद्र परिहार ने गुरुवार को करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मनमोहन का कहना है कि मैं अपने घर के बाहर खड़ा था। गांव का महेंद्र कुशवाह आया और गालियां देने लगा। गालियां देने से इनकार किया तो डंडे और लात-घूंसों से मारपीट कर दी। मारपीट में शरीर में जगह जगह चोटें आई हैं।