Shivpuri News - पोलो ग्राउंड के पास बुर्जुग की बाइक रिकवरी गैंग ने छीनी, शिकायत

शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर गुरुवार दोपहर फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों की बड़ी दबंगई सामने आई है। पोलो ग्राउंड जैसे व्यस्त इलाके में चार युवकों ने एक ग्रामीण को रोककर उसकी बाइक जबरन छीन ली। पीड़ित वृद्ध अपनी बीमार नातिन का इलाज कराने अस्पताल जा रहा था, लेकिन आरोपियों ने मानवीयता को ताक पर रखकर बीच सड़क पर उसे उतार दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

ग्राम बीलारा निवासी हरिशंकर यादव अपने बेटे रामअवतार यादव के साथ शिवपुरी आए थे। वे अपनी मासूम नातिन देवयानी का इलाज कराने जा रहे थे। जब वे पोलो ग्राउंड के पास पहुंचे, तभी चार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। खुद को हीरो बाइक एजेंसी का कर्मचारी बताते हुए युवकों ने कहा कि बाइक की किस्त जमा नहीं है और जबरन चाबी छीन ली। पीड़ित के विरोध करने और बीमार बच्ची का हवाला देने के बावजूद आरोपी बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए।

पीड़ित का दावा: 24 किस्त जमा, फिर भी एनओसी नहीं
हरिशंकर यादव ने बताया कि उन्होंने करीब 4 साल पहले यह बाइक फाइनेंस कराई थी। उन्होंने समय पर सभी 24 किस्त जमा कर दी हैं, जिसकी रसीद भी उनके पास सुरक्षित हैं। पीड़ित का आरोप है कि किस्त पूरी होने के बाद भी एजेंसी उन्हें एनओसी (NOC) नहीं दे रही है और अब गुंडों की तरह उनकी गाड़ी छीन ली गई। बाइक ले जाने वालों में से एक युवक ने अपना नाम रितेश रावत बताया है।

एसपी से न्याय की गुहार
बीच सड़क पर अपमानित और बेसहारा हुए बुजुर्ग ने सीधे पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने मांग की है कि उनकी बाइक वापस दिलाई जाए और खुद को कर्मचारी बताकर लूट जैसी वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।