शिवपुरी। कोलारस पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 285/2025 सराफा व्यापारी की दुकान में हुयी चोरी मामले में सतत कार्यवाही करते हुए चौथे आरोपी जानकीलाल रावत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 किलो 128 ग्राम चांदी कीमती करीबन 32 लाख रुपये के जब्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
बीते 27 जुलाई 2025 को फरियादी गिरीश कुमार जैन निवासी सदर बाजार कोलारस के द्वारा थाने पर सूचना दी कि दिनांक 26/27.07.2025 की मध्य रात्रि शटर तोड़कर सोने चांदी के आभूषण कीमती करीब 1 करोड रुपये की अज्ञात चोरी कर ले गये उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के सतत निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा पूर्व मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं चोरी गये माल को बरामद किया गया है। कोलारस पुलिस द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन मे फरार आरोपी की तलाश करते हुये दिनांक 28.01.2026 को चौथे आरोपी जानकीलाल पुत्र रामदयाल रावत निवासी ग्राम कुलवारा थाना कोलारस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 किलो 128 ग्राम चांदी के आभूषण कीमती करीबन 32 लाख रुपये के जप्त किये गये है ।
अपराध में अन्य तीन आरोपियों अमन रावत, अभिषेक रावत एवं संजय रावत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 करोड 56 लाख रुपये के आभूषण जब्त किये जा चुके हैं, चारों आरोपियों से करीबन 58 किलो सोने चांदी के आभूषण कीमती करीबन 02 करोड़ 40 लाख रुपये के जप्त किये गये हैं ।
बीते 27 जुलाई 2025 को फरियादी गिरीश कुमार जैन निवासी सदर बाजार कोलारस के द्वारा थाने पर सूचना दी कि दिनांक 26/27.07.2025 की मध्य रात्रि शटर तोड़कर सोने चांदी के आभूषण कीमती करीब 1 करोड रुपये की अज्ञात चोरी कर ले गये उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के सतत निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा पूर्व मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं चोरी गये माल को बरामद किया गया है। कोलारस पुलिस द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन मे फरार आरोपी की तलाश करते हुये दिनांक 28.01.2026 को चौथे आरोपी जानकीलाल पुत्र रामदयाल रावत निवासी ग्राम कुलवारा थाना कोलारस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 किलो 128 ग्राम चांदी के आभूषण कीमती करीबन 32 लाख रुपये के जप्त किये गये है ।
अपराध में अन्य तीन आरोपियों अमन रावत, अभिषेक रावत एवं संजय रावत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 करोड 56 लाख रुपये के आभूषण जब्त किये जा चुके हैं, चारों आरोपियों से करीबन 58 किलो सोने चांदी के आभूषण कीमती करीबन 02 करोड़ 40 लाख रुपये के जप्त किये गये हैं ।