Shivpuri: गेस्ट हाउस में खूनी इश्क, प्रेमी ने ब्लेड से रेता प्रेमिका का गला, शादी के बाद से चल रहा था अफेयर

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में स्थित अमर शांति गेस्ट में अपने प्रेमिका को मिलने बुलाआ और उसकी गल रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद प्रेमी ने स्वयं ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और पुलिस को बुलाने की कहने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आज 30 दिसंबर मंगलवार को लगभग 12 बजे नरवर के अमर शांति गेस्ट हाउस में इमलिया में निवास करने वाला गोकुल अपनी प्रेमिका रिंकी कोली उम्र 35 साल को लेकर आया और एक कमरा बुक किया। गेस्ट हाउस प्रबंधन ने प्रेमी प्रेमिका को कमरा नंबर 144 बुक करते हुए रूम की चाबी दे दी।

रिंकी कोली भी इमलिया गांव की रहने वाली है और विवाहिता है उसके चार बच्चे है। गोकुल का घर रिंकी के सामने ही था। जब से रिंकी की शादी हुई थी उसी समय के बाद गोकुल से उसका अफेयर शुरू हो गया था। आज गोकुल और रिंकी मिलने के लिए अमर शांति गेस्ट हाउस में मिलने के लिए आए थे।  

कमरे में गोकुल और रिंकी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गोकुल ने ब्लेड से रिंकी की गला काट दिया जिससे उसकी तडप तडप के मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी का सरेंडर होटल में रुकने के करीब डेढ़ घंटे बाद, आरोपी गोकुल कमरे से बाहर निकला और वहां मौजूद लोगों से चिल्ला कर कहने लगा, "मैंने रिंकी कोली को मार दिया है, पुलिस को बुलाओ और मुझे गिरफ्तार करवाओ।" आरोपी की बात सुनकर गेस्ट हाउस स्टाफ और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस की कार्रवाई सूचना मिलते ही नरवर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे के अंदर से महिला का शव बरामद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी गोकुल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। रिंकी के पति चंदन सिंह मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर डेढ़ घंटे के भीतर कमरे में ऐसा क्या हुआ कि गोकुल ने इतना आत्मघाती कदम उठाया।