Shivpuri में चरित्र हनन और मारपीट, दबंगों ने मीडिया पर भी दिए गलत बयान, घर से निकलना हुआ मुश्किल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे के काजी मोहल्ला में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) को न्याय के लिए आवेदन सौंपा है। आवेदिका छाया विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि उसके घर के सामने रहने वाले मुजीब खान और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनके चरित्र पर झूठे लांछन लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है।


शिवपुरी एसपी को सौंपे गए आवेदन के अनुसार पीडिता छाया एक गरीब परिवार से है और अपने मोहल्ले के एक बीमार बुजुर्ग मन्नू पाठक को सुबह-शाम टिफिन देने का काम करती है, जिससे उनके परिवार का गुजारा होता है। आवेदिका का आरोप है कि उसके घर के सामने रहने वाले मुजीब खान, छोटे खां, सवीना और तबस्सुम खान अक्सर दरवाजे के सामने बैठकर शोर-शराबा और गाली-गलौज करते हैं।

27 दिसंबर की घटना शिकायती पत्र के अनुसार, 27 दिसंबर की शाम जब आवेदिका ने आरोपियों को गाली-गलौज करने से मना किया, तो वे भड़क गए और लाठियां लेकर आवेदिका के घर में घुस गए। उसी समय जब मन्नू पाठक अपना टिफिन लेने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और आवेदिका के साथ उनका नाम जोड़ते हुए अभद्र टिप्पणी की और मारपीट शुरू कर दी। बीच- बचाव करने आए आवेदिका के पति को भी पीटा गया। मौके पर पहुंची 'डायल 112' ने स्थिति को संभाला और मन्नू पाठक को सुरक्षित बाहर निकाला।

चरित्र हनन और बदनामी का आरोप पीड़ित महिला का कहना है कि उस वक्त मोहल्ले वालों के दबाव में समझौता हो गया था, लेकिन अब आरोपी उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने मीडिया के समक्ष उसके चरित्र के बारे में गलत बयानबाजी की है, जिससे उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

न्याय की गुहार आवेदिका ने SP शिवपुरी से निवेदन किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।