शिवपुरी। शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज शिवपुरी दौरा था। इस दौरे में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित एक बैठक में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह भी पहुंचे थे। इस बैठक में प्रभारी मंत्री से पोहरी विधायक की कई मुद्दों को लेकर बात हुई थी,लेकिन शिवपुरी जिले के स्मार्ट मीटरो की मामले में हमारे स्मार्ट विधायक कांग्रेस के कैलाश कुशवाह बात करना भूल गए। पत्रकारों ने कहा कि आप प्रभारी मंत्री के सामने उनके विभाग की बात करना भूल गए,वैसे तो आप स्मार्ट मीटर को लेकर आंदोलन कर रहे थे।
कैलाश कुशवाह ने बताया कि आज प्रभारी मंत्री से कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई थी उसमें सबसे अहम शिवपुरी जिले के क्राईम को लेकर हुई थी। शिक्षक हत्याकाण्ड,अस्पताल में नगर पालिका कर्मचारी के साथ लूट काण्ड और व्यापारी को बदमाश उसकी दुकान से उठाकर ले गए,कुल मिलाकर ऐसे कई घटनाक्रमो से शिवपुरी जिले के लोग भयभीत हो रहे है। पुलिस केवल वसूली तक सीमित है।
कैलाश ने कहा कि जिले मे गौशाला कागजो में संचालित हो रही है,लेकिन धरातल पर से गायों के लिए पानी भूसा और चारा गायब है। पोहरी के अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र की बिजली का कनेक्शन है बार बार लाइट जाती है,इसे सिटी फीडर से जोड़ा जाए। वही मायापुर सलौरा मे बिजली की समस्या को खत्म किया जाए।
वही शिवपुरी जिले में अधिकृत शराब की दुकानों के अतिरिक्त गली गली में शराब बिक रही है। इससे आम नागरिकों का परेशानी हो रही है। सरकार केवल उपलब्धि के झूठे आंकड़े दिखा रही है। हमारे पोहरी विधानसभा के भी आकडे तैयार हो रहे है उसमे यह उल्लेखित होगा के पूर्व मंत्री ने कितने विकास कार्य में रोक लगवाई जिसे हमने हटवाया है।
कैलाश कुशवाह ने बताया कि आज प्रभारी मंत्री से कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई थी उसमें सबसे अहम शिवपुरी जिले के क्राईम को लेकर हुई थी। शिक्षक हत्याकाण्ड,अस्पताल में नगर पालिका कर्मचारी के साथ लूट काण्ड और व्यापारी को बदमाश उसकी दुकान से उठाकर ले गए,कुल मिलाकर ऐसे कई घटनाक्रमो से शिवपुरी जिले के लोग भयभीत हो रहे है। पुलिस केवल वसूली तक सीमित है।
कैलाश ने कहा कि जिले मे गौशाला कागजो में संचालित हो रही है,लेकिन धरातल पर से गायों के लिए पानी भूसा और चारा गायब है। पोहरी के अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र की बिजली का कनेक्शन है बार बार लाइट जाती है,इसे सिटी फीडर से जोड़ा जाए। वही मायापुर सलौरा मे बिजली की समस्या को खत्म किया जाए।
वही शिवपुरी जिले में अधिकृत शराब की दुकानों के अतिरिक्त गली गली में शराब बिक रही है। इससे आम नागरिकों का परेशानी हो रही है। सरकार केवल उपलब्धि के झूठे आंकड़े दिखा रही है। हमारे पोहरी विधानसभा के भी आकडे तैयार हो रहे है उसमे यह उल्लेखित होगा के पूर्व मंत्री ने कितने विकास कार्य में रोक लगवाई जिसे हमने हटवाया है।