शिवपुरी। कलेक्टर श्री रविन्द्र कुमार चौधरी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) अंतर्गत निर्वाचक नामावली से संबंधित कार्य को पूर्ण गंभीरता से संपादित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।
कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले के सभी एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो बीएलओ एवं सुपरवाइजर अपने कार्य में लापरवाही या उदासीनता बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के प्रस्ताव तत्काल तैयार कर प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग, मैपिंग तथा अन्य निर्वाचन कार्य संवेदनशील दायित्व है, जिसे अत्यंत सजगता और जिम्मेदारी से पूरा किया जाना चाहिए।