Shivpuri News: भगवान श्रीराम के जलते पोस्टर का वीडियो शेयर करने वाले वकील पर FIR दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना पुलिस ने भगवान श्रीराम के जलते पोस्टर का वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ हिंदू संगठनों ने करवाई कार्यवाही, वहीं युवक की पहचान वकील चौधरी के रूप में हुई हैं।

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब 30 अक्टूबर की रात मारोरा अहीर गांव के मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित करने के बाद क्षेत्र में पहले से ही तनाव का माहौल था। इस घटना पर बैराड़ के ललित मुढ़गल ने फेसबुक पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद भीम आर्मी ने रविवार को ललित के खिलाफ बैराड़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

फेसबुक अकाउंट से शेयर किया था वीडियो
इसी दौरान यह सामने आया कि ललित मुढ़गल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले वकील चौधरी ने ही कुछ समय पहले अपने फेसबुक अकाउंट से भगवान राम के जलते हुए पोस्टर का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद ललित मुढ़गल और विभिन्न हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर बकील चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद बकील चौधरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।