Shivpuri News: टीकमगढ़ महिला क्रिकेट टीम की कोच के साथ मारपीट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाने पर बीते रविवार को महिला कोच के साथ फिजिकल कॉलेज मैदान की मेस में सागर संभाग के दल प्रबंधक ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा हैं कि शिवपुरी के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में बीते शनिवार को 10 संभागों के बीच क्रिकेट खेला गया था, उसी बीच टीकमगढ़ महिला क्रिकेट टीम की कोच के साथ दल प्रबंधक ने खाने को लेकर मारपीट कर दी। जिसके बाद टीकमगढ़ महिला क्रिकेट टीम की कोच व पूरी टीम फिजिकल थाने पहुंची,जहां जाकर पूरे 1 घंटे इंतजार करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

शिवपुरी में चल रही 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, में शनिवार को माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 10 संभागों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया था। खिलाड़ियों को सुबह से शाम तक भोजन नहीं मिला। शाम को जब टीकमगढ़ की बालिका टीम फिजिकल कॉलेज के हॉस्टल स्थित मैस में पहुंची, तो उन्हें पानी जैसी दाल और बहुत कम चावल दिए गए। रोटी मांगने पर दल प्रबंधक विवेक दत्त शर्मा ने टीम को धमकाया।

कोच के साथ हुई मारपीट,1 घंटे बाद एफआईआर दर्ज
कोच शिवानी सिंह ने खिलाड़ियों के लिए रात में पूड़ी पैक करने को कहा, जिस पर दल प्रबंधक गुस्से में आ गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कोच से गाली-गलौज और मारपीट की। इस घटना में कोच घायल हो गईं। बाद में पूरी टीम फिजिकल थाना पहुंची, जहां एक घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई।

जिला खेल अधिकारी ने दी जानकारी
जिला खेल अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे ने बताया कि हर संभाग का दल प्रबंधक अपने मास की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होता है। उन्होंने पुष्टि की कि सागर संभाग की मेस में विवाद हुआ था। बच्चों से बात करने के बाद शिवपुरी की दूसरी मैस से भोजन की नई व्यवस्था कर दी गई है।