Shivpuri News: खाद सकंट, मंडी से लेकर जूदेव चौराहे तक किया किसानो ने चक्काजाम

Bhopal Samachar

नरेन्द्र जैन, खनियाधाना। शिवपुरी जिले में खाद की समस्या को लेकर किसानों को भटकना पड रहा हैं तथा खाद देर से मिलने पर किसान अपनी फसल में खाद समय पर नहीं डाल पा रहे जिससे किसानों को काफी नुकसान होने का सामना करना पड़ सकता हैं,किसानों के लिए फसल ही मुख्य आय का स्रोत माना जाता है और फसल के लिए खाद अहम हिस्सा होता है अगर खाद समय पर नही लगे तो फसल बर्बाद हो जाती है और किसानों को खाने के भी लाले पड़ जाते है।

इसके मद्देनजर किसानों को सरकार की ओर से खाद उपलब्ध कराया जाता है पर किसानों को सही समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से खनियाधाना में खाद संकट बना हुआ है आज खाद संकट को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा सुबह 6 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन चक्का जाम में बदल गया।

किसानों ने कृषि उपज मंडी के सामने और बाद में महाराज खलक सिंह जूदेव चौराहे पर चक्का जाम किया प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और बच्चों ने स्कूली बच्चों को भी निकलने नहीं दिया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा किसानों का आरोप है कि खाद वितरण संस्थान में मनमानी हो रही है और कर्मचारियों का व्यवहार भी सही नहीं है।

चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाने की भरपूर कोशिश की पर किसान नहीं माने और प्रदर्शन जारी रखा आपको बता दें कि पुलिस के अलावा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा काफी देर बाद तहसीलदार निशिकांत जैन मौके पर पहुंचे और काफी देर समझाने के बाद किसानों ने चक्का जाम खोल दिया जिसके बाद तत्काल प्रभाव से व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से खाद का वितरण शुरू किया गया खाद की कमी के कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही है।

यह बोली ग्रामीण महिलाऐं
हम पिछले 4 से 5 दिनों से रोज खाद वितरण केन्द्र पर आ रहे हैं,लेकिन हमें हमेशा की तरह इस बार भी यह कहकर भगा दिया जाता हैं कि कल आना, लेकिन वितरण करने वालों को यह नजर नहीं आता कि हम पिछले 4 दिनों से रोज सुबह आकर यहां लाइनों में लगते हैं जब तक हमारा नंबर आता हैं तो हमसे कहा जाता हैं कि कल आना। इतनी सर्दी में हम महिलाओं को इन लम्बी—लम्बी लाइनों में लगना पड़ रहा हैं और हम जब बोलते हैं कि हमें खाद नहीं मिला हमें खाद दे दो तो हमें दलकार कर वहां से भगा दिया जाता हैं।

इनका कहना हैं
कल रैक के आने में थोड़ी देरी हो गई थी इसी कारण किसानों ने चक्काजाम कर दिया था, इसके संबंध में मेरे द्वारा 29 अक्टूबर को लगभग 638 टोकन किसानों को जारी किये गये थे। आज मेरा यही टार्गेट हैं कि जो पहले के टोकन हैं उन किसानों को खाद वितरण करायेगे। तथा इसके बाद जो शेष लोग हैं उनको हमने लाइनअप करवा दिया है इसके बाद इनको खाद दिया जायेगा। तथा खाद भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं,लेकिन लोग एक साथ एक मात्रा में एकत्रित हो जाते हैं इसलिए थोड़ी देरी हो जाती हैं और परेशानी आती हैं।
खनियाधाना तहसीलदार निशीकांत जैन