Shivpuri News: मुनीम के साथ मारपीट कर बदमाशो ने लूट एक लाख और बाइक:मारपीट में FIR

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम पुरैनी निवासी एक खदान के मुनीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उससे एक लाख रुपये नगद सहित जेवर, मोबाइल व बाइक लूट ली। पुलिस ने मामले में साधारण मारपीट की एफआइआर दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार पुरैनी निवासी देवी गिरी पुत्र महाराज गिरी उम्र 36 साल, पड़ोरा निवासी कपिल जैन को खदान पर मुनीम का काम करता है। वह 23 अक्टूबर 2025 को रात करीब 12 बजे राजापुर खदान से लौट कर वापस अपने घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में वाणी खदान के पास उसे बाल पुरी, हरेन पुरी निवासीगण हुरी और अजय यादव निवासी डबिया मिले। तीनों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे, लेकिन जब उसने पैसे नहीं होने के बात की तो तीनों से उसे गालियां देते हुए सिर में कुल्हाड़ी मार दी।

इसके बाद तीनों ने लाठियों से उसकी मारपीट की। देवी गिरी के अनुसार उक्त लोग उसकी जेब में रखे खदान की सिल्क के एक लाख रुपये, उसके गले में पहना हुआ सोने का लॉकेट, सोने की कान की बाली, 20 हजार रुपये का मोबाइल और मोटर सायकल लूट कर ले गए। वह मामले की शिकायत दर्ज करवाने के लिए जब मायापुर थाने पहुंचा तो पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं में प्रकरण कायम किया।

देवी गिरी का कहना है कि पुलिस ने कहने के बावजूद लूट की धाराओं में प्रकरण कायम नहीं किया। देवी गिरी का आरोप है कि जब वह मायापुर जाकर थाना प्रभारी से मेडिकल रिपोर्ट, मोटर सायकल की वापसी के संबंध में बात करता है तो वह उसे दुत्कार कर भगा देती हैं। पीड़ित ने शुक्रवार को मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दर्ज करवाई है।

यह मामला लूट का नहीं है, जिनके खिलाफ एफआइआर है वह रिश्ते में फरियादी का साला लगता है। वह इसकी मोटरसाइकिल ले गया है, लूटपाट जैसी कोई बात नहीं है। फिलहाल आरोपित घटना के बाद से फरार है। फिलहाल मारपीट का मामला दर्ज है, एक्स-रे रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उसके द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार है।
नीतू अहिरवार, थाना प्रभारी, मायापुर।