शिवपुरी जिले में 3.28 लाख हेक्टेयर बोवनी का लक्ष्य,बारिश के कारण रुकावट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी। पिछले सात-आठ दिनों से लगातार मौसम खराब रहा, जिससे किसानों की धान और मक्का की फसल को काफी नुकसान हुआ। रबी सीजन में गेहूं, चना, और मसूर की बोवनी भी प्रभावित हुई। लेकिन 1 नवंबर को जिले भर में आसमान साफ हुआ और तेज धूप खिली। मौसम ने फिलहाल किसानों को राहत दी है। सात दिनों से इंतजार कर रहे किसान अब रविवार को गेहूं की बोवनी फिर से शुरू कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले में इस साल 3.28 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोवनी का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन खराब मौसम के कारण रबी फसलों की बोवनी प्रभावित हुई। 27 अक्टूबर की स्थिति में 13,402 हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी हो सकी थी। 1 नवंबर की स्थिति में यह बढ़कर 13,472 हेक्टेयर हो गई है। जिले में 3 लाख 28 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी का लक्ष्य है, जो सबसे अधिक है। पिछोर और खनियाधाना में कम बारिश के चलते यहां किसान जल्द बोवनी कर सकेंगे। इस नवंबर महीने में गेहूं बोवनी का दौर चलेगा।

मौसम केंद्र भोपाल ने रविवार की सुबह तक पूर्वानुमान जारी किया है। शिवपुरी जिले का मौसम शुष्क रहेगा, जिससे किसानों को राहत है। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो चौबीस घंटे में 0.8 डिग्री और न्यूनतम 1 डिग्री का उछाल आया है। शनिवार को अधिकतम पारा 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

खाद की स्थिति : 820 मीट्रिक टन यूरिया मिला
उप संचालक कृषि पीएस करोरिया ने बताया कि शनिवार को लगी रैक से शिवपुरी जिले को 820 मीट्रिक टन यूरिया खाद मिला है। 6 सोसायटियों को 430 मीट्रिक टन, दो मार्केटिंग सोसायटियों को 150 मीट्रिक टन और निजी विक्रेताओं को 240 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया है। जिले में शनिवार की स्थिति में 2121 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। 210 डीएपी, 2451 टीएसपी, 7327 एनपीके और 13406 मीट्रिक टन एसएसपी खाद उपलब्ध है।