मायके से ससुराल जाने निकली 20 साल की विवाहिता हुई गायब

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में सिरसौद गांव में निवास करने वाली एक 20 साल की विवाहिता अपने मायके से ससुराल शिवपुरी जाने निकली थी,लेकिन रास्ते से ही गायब हो गई। परिजनों ने अपने स्तर से विवाहिता की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना पर अमोला थाना ने गुमशुदगी दर्ज कर गायब विवाहिता की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरसौद निवासी रानी उम्र 42 साल पत्नी पूरन जाटव ने अमोला थाने में बेटी के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है। रानी जाटव का कहना है कि मेरी बेटी अनू जाटव 20 पत्नी राहुल जाटव हमारे यहां रक्षाबंधन पर आई थी। उसी समय से घर पर रह रही थी।

31 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे बेटी अन्नू जाटव ससुराल शिवपुरी जाने की कहकर गई थी। शाम को अपने दामाद राहुल को फोन लगाया तो उसने कहा कि अन्नू यहां नहीं आई है। बेटी बिना बताए कहीं चली गई। अन्नू की तलाश में रिश्तेदारी में फोन लगाया, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला है।