शिवपुरी। शिवपुरी देहात थाना र्गत फोरलेन हाईवे पर मझेरा पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह एक गैस सिलेंडर के चालक के साथ हाईवे लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
जानकारी के अनुसार विजयपुर रिफाइनरी का ट्रक क्रमांक आरजे-06 जीडी 9539 गुरुवार को झांसी में गैस सिलेंडर खाली करने के बाद वापस रिफाइनरी जा रहा था। रात में सलैया पर खाना खाने के बाद ट्रक चालक काशीराम कुशवाह निवासी विजयपुर वहीं सो गया। उसके अनुसार सुबह करीब पांच बजे वहां से गुना के लिए रवाना हुआ, तभी मझेरा पुलिया के पास एक बोलेरो कार आई और उसके ट्रक के सामने लगा दिया। वाहन में से चार लोग नीचे उतरे और उसे कट्टा तान कर दो लोग पुलिया के नीचे ले गए। वहीं दो लोगों ने ट्रक में से डीजल, बैटरी, जैक आदि निकाल लिए। उसके पास से चार हजार रुपये भी छीनकर ले गए।
बदमाशों ने सिलेंडर ले जाने का भी प्रयास किया लेकिन तभी वहां से सायरन बजाती हुई एक एम्बुलेंस गुजरी, जिसको सुनकर बदमाश बुलेरो में सवार होकर भाग गए। इसके बाद उसने हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को मामले की शिकायत करवाई। दर्ज ट्रक चालक। बकौल काशीराम उक्त हाईवे पेट्रोलिंग के स्टाफ ने फोन पर उसकी बात थाना प्रभारी से भी करवाई।
हालांकि देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का कहना है कि उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है। इसके अलावा उनका कहना है कि थाने पर भी कोई शिकायत करवाने नहीं आया है। अगर लूट हुई है तो फिर शिकायत करने थाने क्यों नहीं आए। वह घटना को संदिग्ध मान रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद इस घटना की जानकारी जुटाने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार विजयपुर रिफाइनरी का ट्रक क्रमांक आरजे-06 जीडी 9539 गुरुवार को झांसी में गैस सिलेंडर खाली करने के बाद वापस रिफाइनरी जा रहा था। रात में सलैया पर खाना खाने के बाद ट्रक चालक काशीराम कुशवाह निवासी विजयपुर वहीं सो गया। उसके अनुसार सुबह करीब पांच बजे वहां से गुना के लिए रवाना हुआ, तभी मझेरा पुलिया के पास एक बोलेरो कार आई और उसके ट्रक के सामने लगा दिया। वाहन में से चार लोग नीचे उतरे और उसे कट्टा तान कर दो लोग पुलिया के नीचे ले गए। वहीं दो लोगों ने ट्रक में से डीजल, बैटरी, जैक आदि निकाल लिए। उसके पास से चार हजार रुपये भी छीनकर ले गए।
बदमाशों ने सिलेंडर ले जाने का भी प्रयास किया लेकिन तभी वहां से सायरन बजाती हुई एक एम्बुलेंस गुजरी, जिसको सुनकर बदमाश बुलेरो में सवार होकर भाग गए। इसके बाद उसने हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को मामले की शिकायत करवाई। दर्ज ट्रक चालक। बकौल काशीराम उक्त हाईवे पेट्रोलिंग के स्टाफ ने फोन पर उसकी बात थाना प्रभारी से भी करवाई।
हालांकि देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का कहना है कि उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है। इसके अलावा उनका कहना है कि थाने पर भी कोई शिकायत करवाने नहीं आया है। अगर लूट हुई है तो फिर शिकायत करने थाने क्यों नहीं आए। वह घटना को संदिग्ध मान रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद इस घटना की जानकारी जुटाने की बात कही है।