SP शिवपुरी से बूढे पर बाप की गुहार,जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है बेटा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में डिगडोली गांव के रहने वाले वीरू कुशवाह नाम के व्यक्ति ने अपने बेटे के खिलाफ एसपी को शिकायत दी है। पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी कर्ज से खरीदी गई जमीन में से उनका बेटा आधी जमीन जबरन अपने नाम कराना चाहता है। बुजुर्ग का कहना है कि जमीन नहीं देने पर उनके बेटे ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।

बुजुर्ग ने बेटे पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया

खैरू कुशवाह ने कहा कि उन्होंने 2012 में डिगडोली और जतेहरा गांव में लगभग छह बीघा जमीन पांच लाख रुपए में खरीदी थी। यह रुपए उन्होंने कर्ज लेकर चुकाए थे। बुजुर्ग का कहना है कि उनका छोटा बेटा भोजा कुशवाह इस खरीद में शामिल नहीं था, फिर भी अब वह आधी जमीन हड़पना चाहता है।

बेटे ने जान से मारने की धमकी दी

शिकायत में बताया गया है कि जब खैरू कुशवाह ने बेटे की मांग मानने से इनकार किया, तो भोजा ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। बेटे ने धमकी दी कि यदि जमीन नहीं दी गई तो वह उन्हें जान से मार देगा।

एसपी से गुहार लगाई

खैरू कुशवाह ने कहा कि उन्हें बेटी की शादी भी करनी है। और वे अब वृद्ध हो चुके हैं। साथ ही उनके द्वारा लिया गया कर्ज भी अभी बाकी है। वे जमीन बेचकर कर्ज चुकाना चाहते हैं। उनका कहना है कि यदि बेटा जबरन आधी जमीन ले लेगा तो वे कर्ज नहीं चुका पाएंगे। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि इस मामले की रिपोर्ट पहले भी थाना छर्च में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उनके बेटे भोजा कुशवाह के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें सुरक्षा मिल सके और भविष्य में कोई घटना न हो।