करैरा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने विश्रामगृह में अनाधिकृत व्यक्तियों को बिना अनुमति रोके जाने पर विश्राम गृह प्रभारी टाइम कीपर गोपाल दास कोली को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार करैरा एसडीएम को पिछले कई दिनों से रेस्ट हाउस में अनाधिकृत व्यक्तियों के रुकने और वहां पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसी के चलते 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे एसडीएम स्वयं विश्राम गृह के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान विश्राम गृह के कक्ष क्रमांक-2 में किसी अज्ञात व्यक्ति का होना पाया गया। इसके अलावा विश्राम गृह परिसर में 15-20 निजी वाहन अकारण ही खड़े मिले। एसडीएम ने प्रमाण स्वरूप अपने स्टाफ से वीडियो बनवाई।
एसडीएम के अनुसार इस प्रकार विश्रामगृह के कक्षों को अज्ञात अनाधिकृत व्यक्तियों के लिए बिना किसी आदेश के नि शुल्क अथवा किराए पर देना शासकीय खजाने को राजस्व की हानि पहुंचाता है। विश्रामगृह परिसर में भारी संख्या में वाहनों तथा व्यक्तियों की उपस्थिति अनैतिक गतिविधियों में टाइम कीपर की संलिप्तता को प्रथम दृष्टया प्रदर्शित करता है, जो अत्यंत गंभीर एवं दंडनीय है।
एसडीएम ने टाइम कीपर को नोटिस देकर वर्ष 2025-26 में शासकीय विश्रामगृह में ठहरे सभी अधिकृत अथवा अनाधिकृत व्यक्तियों की संधारित पंजी एवं शासन को देय शुल्क की राशि की जानकारी मांगी है। एसडीएम ने नोटिस में उल्लेख किया है कि यह जानकारी तत्काल स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
जानकारी के अनुसार करैरा एसडीएम को पिछले कई दिनों से रेस्ट हाउस में अनाधिकृत व्यक्तियों के रुकने और वहां पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसी के चलते 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे एसडीएम स्वयं विश्राम गृह के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान विश्राम गृह के कक्ष क्रमांक-2 में किसी अज्ञात व्यक्ति का होना पाया गया। इसके अलावा विश्राम गृह परिसर में 15-20 निजी वाहन अकारण ही खड़े मिले। एसडीएम ने प्रमाण स्वरूप अपने स्टाफ से वीडियो बनवाई।
एसडीएम के अनुसार इस प्रकार विश्रामगृह के कक्षों को अज्ञात अनाधिकृत व्यक्तियों के लिए बिना किसी आदेश के नि शुल्क अथवा किराए पर देना शासकीय खजाने को राजस्व की हानि पहुंचाता है। विश्रामगृह परिसर में भारी संख्या में वाहनों तथा व्यक्तियों की उपस्थिति अनैतिक गतिविधियों में टाइम कीपर की संलिप्तता को प्रथम दृष्टया प्रदर्शित करता है, जो अत्यंत गंभीर एवं दंडनीय है।
एसडीएम ने टाइम कीपर को नोटिस देकर वर्ष 2025-26 में शासकीय विश्रामगृह में ठहरे सभी अधिकृत अथवा अनाधिकृत व्यक्तियों की संधारित पंजी एवं शासन को देय शुल्क की राशि की जानकारी मांगी है। एसडीएम ने नोटिस में उल्लेख किया है कि यह जानकारी तत्काल स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।