SHIVPURI NEWS: बेटे-बहू ने बुजुर्ग की चप्पलों से की मारपीट, संपत्ति पर किया कब्जा अब,सड़क पर ससुर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पडोरा में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ बेटे बहू ने चप्पलों से मारपीट कर दी। वहीं बुजुर्ग का कहना हैं कि मेरे बेटे बहू ने पूरी संपत्ति अपने नाम करवाकर मुझे घर से निकाल दिया, मैं गांव के मंदिर पर रहने लगा तो वह मुझे गांव से भी निकालना चाहते हैं,जब मैंने विरोध किया तो मेरी बहू ने मंदिर पर मेरी चप्पलों से मारपीट की,इस घटना के संबंध में में जब थाने मायापुर पहुंचा तो पुलिस ने एक आवेदन ले लिया,मेरे बेटे-बहू पर मामला दर्ज नहीं किया, में 65 वर्षीय बुजुर्ग बहुत परेशान हूं,ना तो मेरे पास रहने के लिए कोई जगह हैं और ना ही खाने के लिए कोई व्यवस्था।

जानकारी के अनुसार भागीरथ लोधी पुत्र पन्नी लोधी उम्र 65 वर्षीय निवासी ग्राम पडोरा थाना मायापुर जिला शिवपुरी ने बताया कि मेरा पुत्र रामनिवास लोधी व बहु रामदेवी पत्नी रामनिवास लोधी निवासी पडोरा द्वारा मुझ वृद्ध का भरण पोषण नहीं किया जाता था तथा मेरी पूरी सम्पत्ति भी हड़प ली है इसके बाद मुझ को खाने पीने के लिए नहीं देते थे तथा मेरा भरण पोषण नहीं करते थे।

बेटे-बहू घर से ही नहीं बल्कि गांव से भगाना चाहते हैं बुजुर्ग को
बुजुर्ग ने बताया कि मेरे बेटे-बहू द्वारा भी मुझे प्रताड़ित किया जाने लगा, और मेरी मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया। घर से निकाल दिये जाने के बाद ना तो मेरे पास निवास हेतु स्थान बचा था और न ही भरण पोषण का साधन था। मैं वृद्ध गांव के सिद्ध, शंकर जी, गौड, हनुमान जी का मंदिर पर रहकर मंदिर में पूजा पाठ करके अपना गुजर बसर करने लगा किन्तु मेरे पुत्र व मेरी बहु द्वारा मुझे वहां भी परेशान किया जाने लगा मेरा पुत्र व बहु मुझे गांव से भी भागना चाहते हैं।

बहू ने चप्पलों से की मारपीट
बुजुर्ग का कहना हैं कि 2 अक्टूबर 2025 को मेरे बेटे-बहू ने मंदिर पर आकर मेरे साथ लातघूसों एवं मेरी बहु ने चप्पलों से मेरी मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी गयी और कहा गया कि अगर तू गांव छोड़कर नहीं भागा तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। मेरी छोटी बहु सुजानी लोधी ने घटना देखी व बीच बचाव किया।

घटना की रिपोर्ट करने जब में थाना मायापुर गया तो वहां पर मेरी कोई सुनवाई नहीं की गयी। ए०आई०आर० दर्ज न करते हुए एक आवेदन टाईप कर लिया गया तथा आवेदन की एक प्रति पर मेरा अंगूठा लगवाकर थाने पर रख ली गयी तथा एक प्रति मुझे देकर थाने पर से मुझे भगा दिया गया।