Shivpuri News: बिजली विभाग के रिश्वत सिस्टम से परेशान युवक सब स्टेशन के टॉपर चर चढा

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती कस्बे में   मंगलवार सुबह एक युवक बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज होकर सब स्टेशन के टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

जानकारी के मुताबिक, पगरा गांव का रहने वाला वीरेंद्र झा पहले वेल्डिंग की दुकान चलाता था। उस समय उसका बिजली कनेक्शन 1 किलोवाट से बढ़ाकर 5 किलोवाट किया गया था। दुकान बंद करने के बाद उसने कनेक्शन फिर से 1 किलोवाट का करवा लिया। बाद में दोबारा दुकान शुरू करने पर जब उसने लोड बढ़ाने का आवेदन दिया, तो विभाग के अधिकारियों ने बार-बार पैसे की मांग की और कोई कार्रवाई नहीं की। इसी से परेशान होकर वह मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बिजली टावर पर चढ़ गया।

पुलिस की समझाइश के बाद युवक नीचे उतरा
घटना की जानकारी मिलते ही भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे की समझाइश के बाद सुबह 11 बजे युवक नीचे उतरा। पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ की और समझाने के बाद छोड़ दिया।