Shivpuri News: कंट्रोल संचालक के बेटे ने की ग्राहक के साथ मारपीट, शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के ग्राम सैसई थाना कोलारस में कंट्रोल पर राशन लेने गये ग्राहक के साथ कंट्रोल संचालक के बेटे ने कर दी मारपीट,फरियादी का कहना हैं कि मेरे परिवार में 7 लोग है और में सभी का राशन लेने गया था तभी कंट्रोल संचालक के बेटे ने मुझे 6 लोगों का राशन दिया जिसके बाद में कहा कि हम 7 लोग हैं बस इसी बार को लेकर मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार फरियादी मदन जाटव पुत्र तेजा जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम सैसई थाना कोलारस ने बताया कि 26 अक्टूबर 2025 को में शासकीय उचित मूल्य की दुकान (कन्ट्रोल) में राशन लेने गया था मैंने दुर्गेश शर्मा से कहा कि मेरा सात लोगों का अनाज दे दो,तो दुर्गेश शर्मा बोला कि छ लोगों का अनाज दूंगा।

जिसके बाद मैं घर आ गया शाम करीब 05.00 बजे में घर के बाहर था तभी दुर्गेश शर्मा आया और जातिसूचक मां बहन की गन्दी गन्दी गालियाँ देने लगा मैंने गाली देने से मना किया तो दुर्गेश शर्मा ने मेरी डंडे से मारपीट कर दी, जिससे मेरे दोनों पैरों के टखने में व पीठ में मुदी चोटे आई हैं। मौके पर हरविलास जाटव व शिव सिंह जाटव आ गये थे जिन्होने घटना देखी व बीच बचाव किया। जिसके बाद में थाने शिकायत करने पहुंचा।

कम तौल करता हैं कंट्रोल संचालक का बेटा
वहीं पीड़ित मदन जाटव ने बताया कि उचित मूल्य संचालक का नाम गुड्डू शर्मा और उचित मूल्य की दुकान को संचालित करता है उसका लड़का दुर्गेश शर्मा और वह कम तौल करता है। यह हमेशा ऐसा ही करता हैं। मेरा पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है और यह और 108 एंबुलेंस के द्वारा कोलारस अस्पताल भेजा गया है।